जयपुर ग्रामीण में शुक्रवार शाम ओवर स्पीड कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। मोड़ पर ओवर स्पीड में घुसी कार ने स्कूटी को सामने से टक्कर मारी। टक्कर लगने से स्कूटी सहित दोनों युवतियां उछलकर दूर जा गिरी। ग्रामीणों ने घायल दोनों युवतियों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया। फुलेरा थाना पुलिस एक्सीडेंट में घायल व कार सवार की जानकारी करने के प्रयास कर रही है।
थानाधिकारी (फुलेरा) श्रवण कुमार ने बताया- हादसा शुक्रवार शाम करीब 6:50 बजे जोबनेर रोड पर हुआ। फुलेरा की ओर से एक स्विफ्ट कार ओवर स्पीड में जोबनेर की तरफ जा रह थी। करीब 120 किलोमीटर की स्पीड में देवडा मोड़ पर कार को मोड़ा गया। स्पीड ज्यादा होने के कारण मोड़ पर कार ने रॉन्ग साइड पहुंचकर सामने से आ रही स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। कार की स्पीड अधिक होने के कारण टक्कर लगते ही स्कूटी सहित दोनों युवतियां करीब 50 फीट दूर जाकर गिरी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से कार को दौड़ ले गया।
घटनास्थल के आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने दोनों घायल युवतियों को संभाला। घायल युवतियों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल भिजवाया। रात करीब 9 बजे फुलेरा पुलिस को देवडा मोड़ पर एक्सीडेंट का पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की कंप्लेंट पुलिस को नहीं की गई है। मौके पर दोनों वाहन भी नहीं मिले है। घायल युवतियों व कार ऑनर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
CCTV फुटेज में हुआ कैद घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेजों को खंगाला गया। एक शॉप के बाहर लगे CCTV में एक्सीडेंट की फुटेज कैद मिली। शाम करीब 6:50 बजे ओवर स्पीड कार मोड़ पर मुड़ती है। ब्रेक लगाने के कोशिश में रोड किनारे मिट्टी में स्लीप होती है। उसके बाद भी स्पीड कंट्रोल नहीं होने पर सामने से आ रही स्कूटी सवार दोनों युवतियों को अपनी चपेट में ले लेती है। इस दौरान स्कूटी के पीछे आ रहा बाइक सवार युवक बचने के लिए रोड किनारे बनी दुकानों की ओर घुसकर अपनी जान बचाता नजर आ रहा है।
