Home » राजस्थान » जयपुर में स्कूटी सवार युवकों ने कार के शीशे तोड़े:टोलियों ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर पत्थर फेंके, सीसीटीवी में कैद हुए

जयपुर में स्कूटी सवार युवकों ने कार के शीशे तोड़े:टोलियों ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर पत्थर फेंके, सीसीटीवी में कैद हुए

जयपुर में धुलंडी पर स्कूटी और बाइक सवार कुछ युवकों ने कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। वैशाली नगर की नेमी सागर कॉलोनी में पत्थर से गाड़ी के शीशे तोड़ते युवक सीसीटीवी में भी कैद हो गए। सीसीटीवी में फुटेज कैद होने पर कार मालिक आरएस चौधरी ने पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस हैल्प लाइन पर घटना की शिकायत की। जिस पर वैशाली नगर थाना पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम से मिली शिकायत पर जांच करना शुरू कर दिया हैं।

पीड़ित आरएस चौधरी ने बताया- 14 मार्च को धुलंडी के दिन दोपहर करीब 2.56 बजे स्कूटी और बाइक सवार कुछ युवक कॉलोनी में घुसे। हुड़दंग करते हुए कार के शीशे पर पथराव कर भाग निकले। कार पर पथराव की आवाज आने पर बाहर आए। इस पर देखा की कार का शीशा टूटा हुआ है।

सीसीटीवी में युवकों के चेहरे दिखे।
सीसीटीवी में युवकों के चेहरे दिखे।

युवक हुड़दंग करते हुए कॉलोनी से निकले

घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया तो बाइक और स्कूटी पर सवार कुछ युवक हुड़दंग करते हुए कॉलोनी से निकले और कार पर पथराव किया। इससे कार का शीशा टूट गया। पुलिस को घटना की जानकारी देने पर वैशाली नगर थाने से सुरेन्द्र सिंह जांच कर रहे हैं। कॉलोनी में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज देखने पर बदमाशों की स्कूटी के नम्बर और खुद बदमाश दिखाई दे रहे हैं। इस पर पुलिस जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार