Home » राजस्थान » जयपुर में फर्नीचर गोदाम में लगी आग:पांच दमकलों ने पाया काबू, लाखों रुपए का माल जला

जयपुर में फर्नीचर गोदाम में लगी आग:पांच दमकलों ने पाया काबू, लाखों रुपए का माल जला

जयपुर में मंगलवार सुबह फर्नीचर के एक गोदाम में आग लग गई। आदर्श नगर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में लाखों रुपए का नुकसान होना सामने आया है। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना सामने आया है।

SHO (आदर्श नगर) धर्मसिंह चौधरी ने बताया- आदर्श नगर श्मशान के पास मोहम्मद इलियास का फर्नीचर का गोदाम है। शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे बंद फर्नीचर गोदाम से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुंए के साथ ही आग की लपटे उठने लगी। गोदाम में आग लगने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

गोदाम में रखे फर्नीचर के चपेट में आने पर आग की भीषण लपटे उठने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर बिग्रेड को तुरंत आग लगने की सूचना दी।

फायरमैन मीनाक्षी वर्मा का कहना है- फायर बिग्रेड की पांच गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। करीब 2:30 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। करीब 4-5 दिन पहले ही ऑनर मोहम्मद इलियास ने इस बिल्डिंग में गोदाम को शिफ्ट किया था। आग से गोदाम में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार