Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में पति-पत्नी ने की 33.34 लाख की धोखाधड़ी:बैंक में गिरवी रखे मकान को धोखे से बेचकर भाग निकले

जयपुर में पति-पत्नी ने की 33.34 लाख की धोखाधड़ी:बैंक में गिरवी रखे मकान को धोखे से बेचकर भाग निकले

जयपुर पुलिस ने प्रॉपर्टी जालसाजी में एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। बैंक में गिरवी रखे मकान को धोखे से बेचकर आरोपी पति-पत्नी 33.34 लाख रुपए लेकर भाग गए थे। करधनी थाना पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी दंपती से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- प्रॉपर्टी जालसाजी में आरोपी मुकेश (35) निवासी सांवरमल और उसकी पत्नी आदिति रेंवाडिया (31) निवासी अल्कापुरी करधनी को अरेस्ट किया है। जनवरी-2023 में करधनी थाने में परिवादी विशाल वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया- अल्कापुरी करधनी में उन्होंने एक मकान आरोपी मुकेश व उसकी पत्नी आदिति से खरीदा था। मकान के एवज में ऑनलाइन 33.34 लाख रुपए का पेमेंट भी किया था।

पेमेंट के बाद 19 जुलाई को प्लॉट के असल डॉक्यूमेंट मांगने पर आरोपी दंपती ने मकान पर लोन लेकर डॉक्यूमेंट बैंक में गिरवी रखे होना बताया। अगले दिन किराएनामा बनवाकर मकान को किराए पर ले लिया। उसके बाद गिरवी मकान के एवज में रकम लेकर आरोपी दंपती फरार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी दंपती को दबिश देकर रविवार देर रात करधनी इलाके से अरेस्ट किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मुकेश के खिलाफ अशोक नगर और मुरलीपुरा थाने में भी मुकदमे दर्ज है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार