जयपुर में पड़ोसी युवक के एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। सब्जी मांगने के बहाने घर आए पड़ोसी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। बस्सी थाने में पीड़िता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच आईपीएस (प्रोविजनल) अभिजीत पाटिल कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- बस्सी की रहने वाली 30 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पड़ोसी होने के कारण आरोपी का घर पर आना-जाना था। आरोप है कि रविवार रात को वह घर पर अकेली थी। रात करीब 9 बजे आरोपी पड़ोसी ने गेट खटखटाया। गेट खोलने पर बनी हुई सब्जी देने की कहा।
सब्जी लेने के लिए अंदर जाने पर वह चुपचाप पीछे से घर में घुस आया। गेट लॉक कर उसको पकड़कर जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर मुंह दबाकर आरोपी पड़ोसी ने उसके साथ रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बस्सी थाने में पीड़िता ने सोमवार शाम आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
