Home » राजस्थान » जयपुर से चंडीगढ़ की फ्लाइट आखिरी वक्त पर हुई कैंसिल:एयरपोर्ट पर परेशान हुए पैसेंजर बोले- एयरलाइन कंपनी के खिलाफ एक्शन ले सरकार

जयपुर से चंडीगढ़ की फ्लाइट आखिरी वक्त पर हुई कैंसिल:एयरपोर्ट पर परेशान हुए पैसेंजर बोले- एयरलाइन कंपनी के खिलाफ एक्शन ले सरकार

जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को मंगलवार को रद्द कर दिया गया। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते नजर आए। इसके बाद कुछ पैसेंजर्स अन्य फ्लाइट से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। कुछ सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए निकले।

दरअसल, मंगलवार सुबह 5.05 बजे इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E – 7742 को चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरनी थी। फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर उड़ान नहीं भर पाई। कुछ देर में एयरलाइंस कंपनी ने टेक्निकल कारणों का हवाला देकर फ्लाइट कैंसिल कर दी। इसकी वजह से बड़ी संख्या में चंडीगढ़ जाने वाले पैसेंजर परेशान हो गए।

कंपनियों पर सख्त एक्शन ले सरकार

चंडीगढ़ के जाने वाले अमरीश ने बताया- एयरलाइंस कंपनी की मनमर्जी पूरी तरह से गलत है। आज भी आखिरी वक्त पर फ्लाइट को कैंसिल किया गया है। इसकी वजह से मैं अपने टाइम पर चंडीगढ़ नहीं पहुंच पाऊंगा। ऐसे में केंद्र सरकार को इस तरह की लापरवाही करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।

जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली श्वेता ने बताया- फ्लाइट कैंसिलेशन अब आम बात हो गई है। अक्सर जयपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को आखिरी वक्त पर कैंसिल कर दिया जाता है। पिछले कुछ वक्त से न जाने क्यों जयपुर में ही इस तरह के फ्लाइट कैंसिलेशन के नंबर्स में बढ़ोतरी हो रही है। यह पैसेंजर और जयपुर एयरपोर्ट दोनों के लिए ठीक नहीं है। इसलिए इस तरह कैसे सिस्टम में सुधार होना चाहिए।

पिछले सप्ताह भी रद्द हुई थी फ्लाइट

बता दें कि पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है, जब चंडीगढ़ फ्लाइट को आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया है। इससे पहले भी पिछले सप्ताह मंगलवार के दिन ही चंडीगढ़ फ्लाइट को आखिरी वक्त पर रद्द किया गया था। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा था। आज एयरलाइन कंपनी द्वारा काफी पैसेंजर को जहां वैकल्पिक फ्लाइट्स में एडजस्ट किया गया है। वहीं, जो पैसेंजर फ्लाइट में ट्रेवल नहीं करना चाह रहे हैं, उन्हें रिफंड दिया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार