जयपुर में दिगंबर जैन महासमिति महिला अंचल राजस्थान का फाग उत्सव कालवाड़ रोड स्थित गोकुल रिसॉर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान भर से 700 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं।
सिरसी रोड स्थित अवंत्यस जैन ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंचल अध्यक्ष शकुंतला बिंदायका ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

कार्यक्रम में नारी गौरव निर्मला जैन बैराठी, शशि सोगानी, राष्ट्रीय महामंत्री मृदुला पांड्या और सुरेंद्र पांड्या, अंचल अध्यक्ष अनिल जैन तथा महामंत्री महावीर बाकलीवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि बसंत जैन ने कहा कि महिलाओं द्वारा इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से होने चाहिए, जिससे सामाजिक समरसता और परस्पर सद्भाव बढ़ता है।
कार्यक्रम की मंत्री सुनीता गंगवाल ने बताया कि महासमिति जाति-धर्म के भेदभाव के बिना सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक और चिकित्सा सेवा के कार्यक्रम आयोजित करती आई है।
महिला अंचल की विभिन्न इकाइयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और फ्लैग प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए। फ्लैग प्रेजेंटेशन में अजमेर इकाई ने प्रथम और निवाई-टोंक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुनीता गंगवाल ने किया।
