Home » राजस्थान » मंदिरों में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार:एक दर्जन से ज्यादा धार्मिक स्थलों को बनाया निशाना, नशे के लिए करते थे चोरी

मंदिरों में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार:एक दर्जन से ज्यादा धार्मिक स्थलों को बनाया निशाना, नशे के लिए करते थे चोरी

कालाडेरा थाना पुलिस ने सोमवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जयपुर जिले में एक दर्जन से ज्यादा धार्मिक स्थलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

कालाडेरा थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में पचेरियों की ढाणी कालाडेरा निवासी अशोक कुमार (34) और मंगलम विहार कॉलोनी कालाडेरा निवासी सोनू उर्फ घासीराम (20) शामिल हैं। पुलिस ने धूलेश्वर मंदिर में हुई चोरी के मामले में इन्हें पकड़ा है।

आरोपियों के पास से तांबे के बर्तन, लोटा, पीतल की घंटी, घड़ियाल, गैस सिलेंडर, झालर और नकदी बरामद की गई है। पूछताछ में दोनों ने जमवाय माता मंदिर खन्नीपुरा, ओम बन्ना मंदिर जोबनेर, बालाजी मंदिर कालवाड़, धूलेश्वर महादेव मंदिर और मोनी बाबा आश्रम समेत कई धार्मिक स्थलों में चोरी करना कबूल किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशे की लत और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मंदिरों को निशाना बनाते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ जारी रखे हुए है और अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार