Home » राजस्थान » गोनेड़ा में सामाजिक कुरीतियों पर लगी रोक:डीजे, मृत्यु भोज समेत कई प्रथाओं पर पाबंदी, उल्लंघन पर होगा सामाजिक बहिष्कार

गोनेड़ा में सामाजिक कुरीतियों पर लगी रोक:डीजे, मृत्यु भोज समेत कई प्रथाओं पर पाबंदी, उल्लंघन पर होगा सामाजिक बहिष्कार

कोटपूतली की ग्राम पंचायत गोनेड़ा में समाज सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। गांव के सभी समाजों के पंच-पटेलों की एक बैठक में कई सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

ग्रामीण अशोक रावत ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इनमें डीजे और बाजे पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है। साथ ही मृत्यु भोज और दशोटन जैसी प्रथाओं पर भी रोक लगाई गई है। पेज भरने-भरवाने और पोतड़ा रस्म को भी पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है। बड़ी मेल और इससे जुड़ी सलाह-मशविरा पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

ग्राम प्रशासन ने इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। नियम तोड़ने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में सरपंच एड. देवेन्द्र रावत, सत्यनारायण, पूरणमल, बलवीर सिंह, रामनिवास, दिनेश चनेजा, जयनारायण, रामचन्द्र स्वामी, खुशीराम खटाना और बलवंत सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार