कोटखावदा तहसील की ग्राम पंचायत रूपाहेड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के नए भवन निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आई है।
भवन की महज 10 दिन पहले बनाई गई आरसीसी छत उखड़ने की शिकायत लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय सरपंच हरलाल बैरवा के अनुसार, निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।
निर्धारित मापदंडों के विपरीत निर्माण सामग्री के उपयोग से छत में मजबूती नहीं आई है। छत हाथ से आसानी से खुद रही है। इतना ही नहीं, छत की ठीक से देखभाल भी नहीं की गई। छत बनने के बाद उसकी तराई के लिए पानी भी नहीं भरा गया और वह सूखी पड़ी है।
ठेकेदार रामवतार शर्मा का दावा है कि छत पर पानी भरा गया था। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले छत पर दीवार बनाने के लिए पानी निकाला गया है। उनका आरोप है कि ग्रामीणों ने छत को पत्थर से खोदा है, यह हाथ से नहीं खुद रही है।
ग्रामीणों ने पीएचसी भवन के निर्माण की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत की, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
