30 मार्च को राजस्थान दिवस के मौके पर अल्बर्ट हाल पर प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय परफार्म करेंगे। सांस्कृतिक संध्या के अवसर जस्थान के इतिहास की ब्रांडिंग करते नजर आएंगे।
पर्यटन विभाग ने इसके लिए सोशल मीडिया पर टीजर जारी किया है। इस टीजर में वह राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। राज्य के इतिहास का महत्व बताते हुए नजर आ रहे हैं। इसी तरह सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर रविंद्र उपाध्याय की ओर से प्रदेश के इतिहास का गरिमापूर्ण इतिहास का वर्णन किया जाएगा।
बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी
अल्बर्ट हाल पर रविवार 30 मार्च को शाम 7 बजे आयोजित होने वाली इस रंगारंग संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकारों के साथ रवींद्र उपाध्याय, आकांक्षा शर्मा, पीयूष पवार, करन बीर बोहरा और मधु भाट आदि बॉलीवुड कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी।
ये कार्यक्रम होंगे
राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च (रविवार): खेरी गेट से सागर झील तक ट्रेकिंग (सुबह 6 बजे) आयोजित होगी। 30 मार्च को ट्रेजर हंट और कार रैली को अमर जवान ज्योति से सुबह 11 बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जवाहर कला केंद्र में 25 मार्च से शुरू किए गए शिल्प भोजन, कला उत्सव का 30 मार्च को समापन किया जाएगा।





