जयपुर (सुनील शर्मा) मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 135,अर्जुन नगर अंडरपास,रेलवे लाइन के पास नालियों पर कवर ब्लॉक लगाने की लंबे समय से चली आ रही मांग पर गुरुवार को कार्य शुरू हुआ।राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा की पहल और उपस्थिति में क्षेत्र की नालियों पर कवर ब्लॉक लगाने के लिए कार्य का शिलान्यास हुआ।

स्थानीय जनों ने अवसर पर राजीव अरोड़ा का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया। लोगों को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने कहा कि मालवीय नगर विधानसभा मेरी कर्मभूमि है।इस क्षेत्र में विकास और क्षेत्र वासियों की खुशहाली के लिए अनेक काम किए हैं।अरोड़ा ने कहा कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र विकास के अभाव और भेदभाव से जूझ रहा है।इस क्षेत्र में कई रिहायशी इलाके हैं,लेकिन इसी के साथ ऐसी कई बस्तियां हैं जहां मूलभूत सुविधा तक नहीं है।अरोड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में कई कॉलोनियां ऐसी हैं,जहां पिछले 40-50 साल से रहने वाले लोगों के पास आज भी अपने मकान का पट्टा नहीं है।ऐसे में लोगों के बीच असुरक्षा की एक भावना है।ऐसे सभी लोग जो इस विधानसभा में पिछले कई दशकों से रह रहे हैं,उनको आवास का पट्टा मिले, कॉलोनियों का नियमन हो तथा क्षेत्र में समावेशी विकास हो इन बिंदुओं पर अपनी प्राथमिकता दर्शाते हुए अरोड़ा ने मालवीय नगर विधानसभा को देश और प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाना अपना लक्ष्य बताया।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद राजेश कुमावत,विकास समिति अध्यक्ष एसएन शर्मा,पार्षद अभिषेक सैनी,पार्षद प्रतिनिधि वेद प्रताप सिंह,नितिन पब्लिक स्कूल के निदेशक कैलाश शर्मा,हनुमान मंदिर विकास समिति अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ तथा अनेक स्थानीय जन मौजूद रहे।





