जयपुर की शिप्रापथ थाना पुलिस ने फेक कॉल सेंटर पर शनिवार को रेड डाली। पुलिस ने ई-मित्र आईडी बनाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले दो साइबर क्रिमिनल को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कॉल सेंटर में यूज बड़ी संख्या में कम्प्यूटर सेट, मोबाइल व डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आन्नद ने बताया- साइबर फ्रॉड में क्रिमिनल विक्रम सिंह (25) निवासी खोडवा का मोहल्ला दाखिया टोंक और गणेश गुर्जर (26) निवासी लाखावास चाकसू को अरेस्ट किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 14 कंप्यूटर सेट, 13 मोबाइल फोन, 1 इंटरनेट राउटर और कई बैंक पासबुक्स सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। मुखबिर से सूचना मिली कि ई-मित्र आईडी बनाने के नाम पर ठगी का एक कॉल सेंटर चल रहा है। जो सरकारी सेवाओं जैसे- बिजली और पानी का बिल भरने, मनी ट्रांसफर और फर्जी ई-मित्र आईडी देने का काम कर रहा था।
आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को अपनी जाल में फंसाया और शुरुआत में 1500 से 2000 रुपए में ई-मित्र आईडी बनाने का दावा किया। इसके बाद, कैश बैक के नाम पर और अधिक पैसे लेने के बाद, यह आईडी ब्लॉक कर ग्राहकों से धोखाधड़ी की जाती थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने फेसबुक पर विज्ञापन देकर और मेटा से ग्राहकों की जानकारी प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने सरकारी सेवाओं के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठे और उन्हें फर्जी ई-मित्र आईडी देने का लालच दिया।






