Home » राजस्थान » हिमाचल में रहने वाले परिवार के बंद मकान में चोरी:पावटा में मोदी मंदिर के पास स्थित घर के पीछे से ताला तोड़कर घुसे चोर, सामान बिखेरा

हिमाचल में रहने वाले परिवार के बंद मकान में चोरी:पावटा में मोदी मंदिर के पास स्थित घर के पीछे से ताला तोड़कर घुसे चोर, सामान बिखेरा

राजस्थान के कोटपूतली के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में चोरी की एक और वारदात सामने आई है। पावटा कस्बे में मोदी मंदिर के पास स्थित कैलाश चंद चौधरी के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। मकान मालिक परिवार सहित हिमाचल में रहते हैं।

चोरों ने मकान के पीछे से ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। दो मंजिला मकान में चोरों ने अलमारी, बेड और संदूकों के ताले तोड़े। कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए।

मोदी मंदिर के पास स्थित कैलाश चंद चौधरी के मकान को चोरों ने निशाना बनाया।
मोदी मंदिर के पास स्थित कैलाश चंद चौधरी के मकान को चोरों ने निशाना बनाया।

घटना का पता तब चला जब किसी जानकार ने मकान का टूटा ताला देखा और परिवार को सूचित किया। सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था।

पुलिस ने मकान मालिक को फोन पर सूचना दी। कैलाश चंद चौधरी पावटा के लिए रवाना हो गए हैं। चोरी का सही नुकसान उनके आने के बाद ही पता चल पाएगा। बता दें कि प्रागपुरा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। पुलिस ने कुछ मामलों का खुलासा किया है, लेकिन कई मामले अभी भी अनसुलझे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार