Poola Jada
Home » राजस्थान » राजसी ठाठ बाट से निकल रही परंपरागत गणगौर माता की सवारी, त्रिपोलिया गेट पर पद्मनाभ सिंह करेंगे पूजा

राजसी ठाठ बाट से निकल रही परंपरागत गणगौर माता की सवारी, त्रिपोलिया गेट पर पद्मनाभ सिंह करेंगे पूजा

जयपुर: राजसी ठाठ बाट से परंपरागत गणगौर माता की सवारी निकल रही है. गणगौर की सवारी चांदी की पालकी में सिटी पैलेस से रवाना होकर छोटी चौपड़ होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी. त्रिपोलिया गेट पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह पूजा करेंगे.

हाथी, घोड़ों और शाही लवाजमे के साथ शहरवासी और पर्यटकों के सामने से सवारी निकल रही है. हजारों की संख्या में गणगौर माता की सवारी देखने भीड़ उमड़ी है. इस सवारी में लगभग 250 कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे.

बता दें कि गणगौर-सुखी दाम्पत्य जीवन के साथ सुहाग का पर्व भी माना जाता है. होली के दूसरे दिन से 16 दिनों तक लड़कियां पूजा करती है. विवाहिता शादी के प्रथम वर्ष पीहर में गणगौर की पूजा करती है. राजस्थान में जगह-जगह गणगौर की सवारी के साथ मेला भरता है.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज