Home » मनोरंजन » जयपुर में हवामहल के सामने एक्ट्रेस प्रियंका-चोपड़ा ने की शूटिंग:हॉलीवुड एक्ट्रेस विदेशी मेहमानों को लेकर पहुंचीं, महिला कॉन्स्टेबल में PC का क्रेज

जयपुर में हवामहल के सामने एक्ट्रेस प्रियंका-चोपड़ा ने की शूटिंग:हॉलीवुड एक्ट्रेस विदेशी मेहमानों को लेकर पहुंचीं, महिला कॉन्स्टेबल में PC का क्रेज

हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जयपुर में हवामहल के सामने एक कैफे में शूटिंग की। इंटरनेशनल स्टार प्रियंका मंगलवार (1 मार्च) को अपने विदेशी फ्रेंड्स के साथ यहां पहुंची थीं।

शूटिंग के बाद पीसी ने उनके साथ राजस्थानी कल्चर और जयपुर की हिस्ट्री की इंफॉर्मेशन भी शेयर की। दरअसल, प्रियंका मार्च के आखिरी दिनों में जयपुर पहुंची थी।

वे पिंकसिटी में तीन दिन रुकी थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो पीसी इन दिनों साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली के एक प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं।

हवामहल के पास कैफे से निकल रहीं प्रियंका चोपड़ा को देखकर महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भी एक्साइटेड दिखीं। सभी ने एक्ट्रेस के फोटा क्लिक की।
हवामहल के पास कैफे से निकल रहीं प्रियंका चोपड़ा को देखकर महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भी एक्साइटेड दिखीं। सभी ने एक्ट्रेस के फोटा क्लिक की।

ज्वेलरी ब्रांड के लिए किया शूट

एक्ट्रेस ने जयपुर में एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए शूट किया था।

उन्होंने पिंकसिटी की अलग-अलग लोकेशंस पर ब्रांड के लिए शूटिंग की। वे जयपुर विजिट के दौरान परकोटे के एरिया में भी घूमीं थीं।

हॉलीवुड एक्ट्रेस ने जयपुर में एक फैशन इवेंट में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने विदेशी साथियों को हवामहल की भव्यता भी दिखाई।

बाजार में घूमते हुए प्रियंका चोपड़ा और उनके गेस्ट लोकल हैंडीक्राफ्ट के आउटलेट्स पर भी पहुंचे। प्रियंका ने विदेशी मेहमानों को जयपुर के ट्रेडिशनल आर्ट व क्राफ्ट से जुड़ी जानकारी साझा की।

अब देखिए- इंटरनेशनल स्टार के जयपुर विजिट के PHOTOS…

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मंगलवार को तेज धूप के बीच हवामहल के पास शूटिंग के लिए पहुंची थीं। इस दौरान वे पेस्टल कलर्स वाली सिंपल, लेकिन स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मंगलवार को तेज धूप के बीच हवामहल के पास शूटिंग के लिए पहुंची थीं। इस दौरान वे पेस्टल कलर्स वाली सिंपल, लेकिन स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं।
कैफ में पहुंची प्रियंका चोपड़ा व उनके गेस्ट का स्टाफ ने स्वागत किया। उन्होंने कैफे की बालकॉनी से भी हवामहल को देखा।
कैफ में पहुंची प्रियंका चोपड़ा व उनके गेस्ट का स्टाफ ने स्वागत किया। उन्होंने कैफे की बालकॉनी से भी हवामहल को देखा।
तीन दिन में जयपुर के अलग-अलग लोकेशन पर एक्ट्रेस ने शूट किया। प्रियंका जयपुर के पॉपुलर रामबाग पैलेस में रुकी थीं।
तीन दिन में जयपुर के अलग-अलग लोकेशन पर एक्ट्रेस ने शूट किया। प्रियंका जयपुर के पॉपुलर रामबाग पैलेस में रुकी थीं।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ