हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जयपुर में हवामहल के सामने एक कैफे में शूटिंग की। इंटरनेशनल स्टार प्रियंका मंगलवार (1 मार्च) को अपने विदेशी फ्रेंड्स के साथ यहां पहुंची थीं।
शूटिंग के बाद पीसी ने उनके साथ राजस्थानी कल्चर और जयपुर की हिस्ट्री की इंफॉर्मेशन भी शेयर की। दरअसल, प्रियंका मार्च के आखिरी दिनों में जयपुर पहुंची थी।
वे पिंकसिटी में तीन दिन रुकी थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो पीसी इन दिनों साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली के एक प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं।

ज्वेलरी ब्रांड के लिए किया शूट
एक्ट्रेस ने जयपुर में एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए शूट किया था।
उन्होंने पिंकसिटी की अलग-अलग लोकेशंस पर ब्रांड के लिए शूटिंग की। वे जयपुर विजिट के दौरान परकोटे के एरिया में भी घूमीं थीं।
हॉलीवुड एक्ट्रेस ने जयपुर में एक फैशन इवेंट में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने विदेशी साथियों को हवामहल की भव्यता भी दिखाई।
बाजार में घूमते हुए प्रियंका चोपड़ा और उनके गेस्ट लोकल हैंडीक्राफ्ट के आउटलेट्स पर भी पहुंचे। प्रियंका ने विदेशी मेहमानों को जयपुर के ट्रेडिशनल आर्ट व क्राफ्ट से जुड़ी जानकारी साझा की।
अब देखिए- इंटरनेशनल स्टार के जयपुर विजिट के PHOTOS…



