Home » अंतर्राष्ट्रीय » जयपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला हाथ-पैर कटा शव:ट्रेन से टकराकर घसीटता चला गया, शरीर पर मिले रगड़ के निशान

जयपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला हाथ-पैर कटा शव:ट्रेन से टकराकर घसीटता चला गया, शरीर पर मिले रगड़ के निशान

जयपुर में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला है। उसके पैर कटकर अलग पड़े हुए थे। ट्रेन से टकरा कर वह कुछ दूरी तक घसीटता हुआ साथ चला गया। जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

जीआरपी थाना पुलिस ने बताया- झर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर-1 पर युवक का शव पड़ा मिला है। रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ लग गई। जीआरपी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। रेलवे ट्रैक के पास शव दो भागों में कटा हुआ था। धड़ से कट कर पैर अलग पड़े हुए थे। एक हाथ कटा हुआ मिला। दोनों हाथों के पंजे भी कटे हुए थे। पुलिस ने मौका-मुआवना कर मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 25 साल है, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक का कद करीब 5.3 फीट, रंग-गेहुंआ है। उसे आसमानी रंग की शर्ट व हल्के नीले रंग की पेट और स्पोर्टस शूज पहन रखे है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि टक्कर लगने के बाद ट्रेन घसीटते हुए युवक को अपने साथ कई फीट दूरी तक ले गई। जिसके चलते ही दो हिस्सों में शरीर बटने के साथ ही शरीर पर जगह-जगह रगड़ के निशान है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार