सीकर रोड रूट पर प्राइवेट बसों से वसूली करने वाली गैंग का खुलासा करने के बाद पुलिस बुधवार को गैंग के सरगना भगवान सिंह के खाते की जांच करने बैंक पहुंची। बैंक में भगवान के बैंक खाते की डिटेल देखकर अफसर भी चौंक गए। उसके खाते में 15 माह में 1.38 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिला। इसके बैंक खाते में रोजाना रुपए जमा होते थे और कुछ समय बाद या अगले दिन निकाल लिए जाते थे। अब पुलिस उस बैंक खाते से जुड़े सभी खाताधारकों की कुंडली खंगाल रही है।
पुलिस ने मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों की बुधवार को चौमूं पुलिया के आस-पास और सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पैदल घुमाकर परेड कराई, ताकि लोगों को इनकी करतूत पता चल सके और इन्हें देखकर दूसरे बदमाश इस तरह की हरकतें ना करे। आरोपियों की परेड निकालने के दौरान लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। गौरतलब है कि पुलिस ने मंगलवार को चौमूं पुलिस पर सीकर रोड से गुजरने वाली प्राइवेट बसों के चालक-परिचालक से अवैध वसूली करने वाले मकराना के चांडी निवासी भगवान सिंह, सीकर के नीम के थाना निवासी श्यामवीर सिंह, नींदड़ हरमाड़ा निवासी विक्रम सैन उर्फ विक्की व सीकर के रानोली निवासी दिलीप सिंह को पकड़ा था।
पुलिस ने आरोपियों से वसूली के 45 हजार रुपए व स्कॉर्पियो जब्त की थी। यह गिरोह इस रूट से जाने वाली सभी बसों से प्रति चक्कर 50 से 100 रुपए वसूल रहे थे। रुपए नहीं देने पर चालक-परिचालक से मारपीट करते थे और पत्थर फिंकवा कर बस के कांच फोड़ देते थे।
15 साल से चल रहा बंधी का खेल, दूसरे थानों के जवान लगाकर तस्दीक करवाई
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि चौमूं पुलिया पर पिछले 15 साल से बंधी वसूली का खेल चल रहा था। शिकायत के बाद अलग-अलग पुलिस थानों से जवानों को लगाकर मामले की तस्दीक करवाई और बाद में स्पाई कैमरों से रिकॉर्डिंग करवाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस गिरोह से जुड़े कुछ बदमाश अभी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
केस की जांच और आगे की कार्रवाई के लिए एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल को सुपरवाइजरी अफसर लगाया है। पुलिस ने इस गिरोह के आरोपियों के कुछ बदमाशों के बैंक खातों की ट्रांजेक्शन डिटेल मांगी थी। भगवान सिंह के बैंक खाते में 1.38 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला है।
चौमूं पुलिया से रोजाना गुजरती हैं 800 से ज्यादा बसें
जयपुर से बाहर जाने वाली सबसे ज्यादा बसें सीकर रोड से गुजरती हैं। इस रूट पर रोजाना 800 से ज्यादा बसें खाटूश्यामजी, सालासर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, हरियाणा व पंजाब के लिए गुजरती हैं। इनमें से कई 2-2 चक्कर लगाती हैं। इसलिए बदमाशों ने वसूली के लिए चौमूं पुलिया को अड्डा बना रखा था। इस कार्रवाई के बाद पुलिस को अन्य जगह पर भी वसूली की शिकायतें मिली हैं। पुलिस तस्दीक में जुटी है।
