Home » राजस्थान » बीकानेर में डेढ़ करोड़ की लूट का मामला:परिचित पर लगा लूट का आरोप, चूरू का रहने वाला है नामजद आरोपी

बीकानेर में डेढ़ करोड़ की लूट का मामला:परिचित पर लगा लूट का आरोप, चूरू का रहने वाला है नामजद आरोपी

बीकानेर में स्टेट बैंक से 1 करोड़ 43 लाख रुपए लेकर स्कूटी पर जा रहे प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों से लूट मामले में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद व्यक्ति की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सीओ सदर प्रशिक्षु आईपीएस विशाल जांगिड़ ने बताया- संपत शर्मा ने एफआईआर में चांद सिंह नाम के व्यक्ति का जिक्र किया है। चांद सिंह कंपनी के मालिक राम अवतार का परिचित है और मूल रूप से चूरू का रहने वाला है। ये मामला आपसी लेन-देन का है या फिर सीधे-सीधे लूट का है? इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया- चांद सिंह की धरपकड़ के लिए टीम लगी हुई है। पूछताछ के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले में खुलासा करने की स्थिति में नहीं है लेकिन काफी कुछ स्थिति अब स्पष्ट हो रही है।

कितनी राशि की लूट?

लूट की अलग-अलग राशि बताई जा रही थी। एफआईआर में ये एक करोड़ 43 लाख पचास हजार रुपए बताई गई है। संपत और मुकेश नामक दो युवक बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपए लेकर वापस ऑफिस जा रहे थे। रास्ते में उनके साथ इंद्रा कॉलोनी के भैरुजी मंदिर के पास लूटपाट की गई। पुलिस ने एक कार का सीसीटीवी फुटेज भी निकाला है। इस कार की तलाश की जा रही है। इसके लिए टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ