Home » राजस्थान » जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कमेटियां बनी:कांग्रेस से छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पार्षदों को भी चेयरमैन बनाया गया

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कमेटियां बनी:कांग्रेस से छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पार्षदों को भी चेयरमैन बनाया गया

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में आखिरकार संचालन समितियों का गठन हो गया है। सरकार ने 24 समितियों का गठन किया है। करीब 4 साल 5 माह के लंबे अंतराल के बाद कमेटियां बनाई गई है। इन कमेटियों का कार्यकाल इसी साल 10 नवंबर तक रहेगा। 10 नवंबर के बाद नगर निगम हेरिटेज के बोर्ड का भी कार्यकाल पूरा हो जाएगा। खास बात ये है कि इन कमेटियों में उन पार्षदों को भी चेयरमेन बनाया गया है, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी बोर्ड को समर्थन दिया है।

आपको बता दें कि नवंबर 2020 में बोर्ड का गठन होने के बाद यहां कांग्रेस की पार्षद मुनेश गुर्जर मेयर बनी थीं, जिसे निर्दलीय पार्षदों ने समर्थन दिया था। तब से अब तक समितियों का गठन नहीं हुआ था। पिछले साल मुनेश गुर्जर को पद से हटाने के लिए कांग्रेस और निर्दलीय 8 पार्षदों ने बीजेपी को समर्थन दिया था।

इस समर्थन के बाद सरकार ने मुनेश गुर्जर को पद से हटाकर कुसुम यादव को कार्यवाहक मेयर बनाया। वहीं, समर्थन देने वाले कांग्रेसी और निर्दलीय पार्षदों को समितियों में चेयरमैन बनाकर उनको तोहफा दिया।

बीजेपी को समर्थन देने वाले कांग्रेस पार्षदों को चेयरमैन बनाकर पार्टी ने कमिटमेंट पूरा किया। (फाइल फोटो)
बीजेपी को समर्थन देने वाले कांग्रेस पार्षदों को चेयरमैन बनाकर पार्टी ने कमिटमेंट पूरा किया। (फाइल फोटो)

इन पार्षदों को दी समितियों में चेयरमैन की कुर्सी

पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर को हटाने के लिए बीजेपी को समर्थन देने वाले कांग्रेस और निर्दलीय 8 पार्षदों में से 7 को सरकार ने समितियों में चेयरमैन बनाया है। इसमें मनोज मुद्गल, उत्तम शर्मा, ज्योति चौहान, अरविंद मेठी, मोहम्मद जकरिया, पारस जैन, संतोष कंवर को चेयरमैन बनाकर बीजेपी ने अपना कमिटमेंट पूरा किया।

तीन कमेटियों की मेयर को दी कमान

इन समितियों में कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव को तीन कमेटियों की कमान सौंपी है। कार्यकारी समिति के अलावा कुसुम यादव को वित्त समिति और भवन अनुज्ञा एवं संकर्म समिति का भी चैयरमेन बनाया है। ऐसी चर्चा है कि अब तक किसी भी मेयर को एक साथ तीन-तीन समितियों का चैयरमेन नहीं बनाया गया है।

सबसे ज्यादा सिविल लाइन्स विधानसभा से बने चेयरमैन

विधानसभावार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा 7 पार्षद सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से चेयरमैन बने हैं। इसके बाद आदर्श नगर और किशनपोल से 6-6, हवामहल से 5 और आमेर से एक पार्षद को चेयरमैन बनाया गया है।

सिविल लाइंस : मनोज मुद्गल, अंशु शर्मा, उत्तम शर्मा, पूनम शर्मा, ज्योति चौहान, धीरज शर्मा, पवन कुमार शर्मा

हवामहल : माणक शर्मा, बबीता तंवर, राम कृष्ण शर्मा, ​​​​​​​विक्रम सिंह, रजत विश्नोई

आदर्श नगर : सुरेश नावरिया, पारस जैन, रितु मोतियानी, महेन्द्र पहाड़िया, प्रकाश चंद शर्मा, संतोष कंवर

किशनपोल : ​​​​​​​​​​​​​​कुसुम यादव, जितेन्द्र कुमार लखवानी, हिमांशु कुमार ढलेत, गिर्राज नाहटा, अरविंद मेठी, मोहम्मद जकारिया

आमेर : पूरण चंद सैनी

इन कमेटियों का किया गठन

संख्या समिति का नाम चैयरमेन
1 कार्यकारी समिति कुसुम यादव, कार्यवाहक महापौर
2 वित्त समिति कुसुम यादव
3 स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति (ए) 1 से 33 वार्ड तक पूरणमल सैनी
4 स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति (बी) 34 से 66 वार्ड तक पवन कुमार शर्मा
5 स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति (सी) 67 से 100 वार्ड तक गिर्राज नाटा
6 विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति (ए) 1 से 33 वार्ड तक रामकिशन शर्मा
7 विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति (बी) 34 से 66 वार्ड तक उत्तम शर्मा
8 विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति (सी) 67 से 100 वार्ड तक अरविंद मेठी
9 भवन अनुज्ञा एवं संकर्म समिति कुसुम यादव
10 गंदी बस्ती सुधार समिति संतोष कंवर
11 महिला एवं बाल विकास समिति अंशू शर्मा
12 नियम एवं उपविधि समिति विक्रम सिंह
13 अपराधों का शमन एवं समझौता समिति धीरज शर्मा
14 लोक वाहन समिति रजत विश्नोई
15 लाइसेंस समिति महेन्द्र पहाड़िया
16 फायर समिति जितेन्द्र कुमार लख्यानी
17 उद्यान विकास एवं पर्यावरण समिति पूनम शर्मा
18 पशु नियंत्रण एवं संरक्षण समिति सुरेश नावरिया
19 सांस्कृतिक समिति ज्योति चौहान
20 राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन समिति मोहम्मद जाकरिया
21 होर्डिग्स एवं नीलामी समिति बबीता तंवर
22 नगरीय विकास कर समिति प्रकाश चंद शर्मा
23 सामाजिक सहायता एवं लोक कल्याण समिति हिमांशु ढलेत
24 वर्षा जल पुनर्भरण एवं संरक्षण समिति पारस जैन
25 फुटकर व्यवसाय पुनर्वास समिति रवि जैन
26 सीवरेज संधारण समिति रितु मोतियानी
27 अतिक्रमण निरोधक समिति मनोज मुद्गल
28 अवैध भवन निर्माण निरोधक समिति माणक शर्मा
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पेट्रोल-डीजल कल से 2 रुपए महंगे:सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; दिल्ली में अभी पेट्रोल 94 रुपए, डीजल 87 रुपए लीटर

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़