जयपुर के सोडाला थाना इलाके में बाइक सवार दो चोरों ने एक घर की दीवार फांदकर लाखों रुपए के गहने और कैश चोरी कर लिए। वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित को जब घर में चोरी की जानकारी मिली तो वह बैंगलोर से वापस लौटीं। पीड़ित ने रिपोर्ट दी। इस पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।
वकील सुषमा पारीक ने बताया- वह और उनके पति प्रकाश पारीक दोनों हाईकोर्ट राजस्थान में सीनियर एडवोकेट हैं। दोनों सोडाला थाना इलाके के बी 87 नंदपुरी हवा सड़क पर रहते हैं। कुछ दिन पहले ही वे बेटी से मिलने के लिए 11 बजे की फ्लाइट से बैंगलोर गए हुए थे। 1 अप्रैल को पड़ोसी ने 1.50 बजे फोन कर बताया की आप के मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। पड़ोसी ने फेस टाइम पर मोबाइल के जरिए दिखाया। बताया कि ताले टूटे हैं, जिसे देख कर आप की नौकरानी माया ने बताया था। मकान में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज देखे तो रात 2.15 बजे दो चोर घर में घुसते हुए दिखाई दिए। वहीं, करीब 3 बजे घर में चोरी कर बाहर निकलते हुए दिखाई दिए।
गहने चुरा ले गए बदमाश
बदमाशों ने पूरे घर की अलमारी और बिस्तर में तोड़फोड़ की। चैक किया तो करीब 70 हजार रुपए सोने की चैन, 1 और 1/2 तोला टोपस, कानो लोंग बाली 5-6 नग और करीब 5 तोला वजन सोने के आभूषण कीमत 5 लाख रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज दे दी हैं। अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
