Home » राजस्थान » विश्व स्वास्थ्य दिवस आज; मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निरामय राजस्थान अभियान का करेंगे शुभारंभ

विश्व स्वास्थ्य दिवस आज; मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निरामय राजस्थान अभियान का करेंगे शुभारंभ

जयपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आज RIC में सुबह 10.30 से राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. जिसमें 26 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. इस अवसर पर CM भजनलाल शर्मा प्रदेश की जनता को कई सौगातें देंगे.

मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर, जेके लोन अस्पताल मेडिकल कॉलेज जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मेडिकल जेनेटिक्स, महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट, जयपुर में गर्ल्स हॉस्टल, रिप्रोडेक्टिव मेडिसिन व सर्जरी विभाग का लोकार्पण किया जाएगा. 22 रामरथ (मोबाइल मेडिकल यूनिट) व 10 एंबुलेंस (108) का फ्लैग ऑफ करेंगे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ‘निरामय राजस्थान अभियान’ का शुभारंभ करेंगे. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर व विभाग के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में ईट राइट राजस्थान अभियान, मिशन मधुहारी, मिशन लीवर स्माइल, मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना का भी शुभारंभ करेंगे.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना (MAA) की मोबाइल APP, आयुष पैकेज, AI आधारित एकीकृत मॉनिटरिंग सिस्टम, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, 29 स्तनपान प्रबंधन इकाइयों (LMU),  50 चिकित्सा संस्थानों में हीमोडायलिसिस वार्ड का भी शुभारंभ किया जाएगा.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पेट्रोल-डीजल कल से 2 रुपए महंगे:सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; दिल्ली में अभी पेट्रोल 94 रुपए, डीजल 87 रुपए लीटर

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़