जोबनेर(जयपुर): जोबनेर बाइपास आसलपुर रोड तिराहे पर रविवार देर शाम डंपर और वेन के बीच टक्कर हो गई. हादसे में वेन में सवार आठ लोग घायल हो गए. इनमें से 6 लोगों को जयपुर रेफर किया. जानकारी के मुताबिक वैन में एक ही परिवार के लोग सवार थे.
आपको बता दें कि बेकाबू वैन और डंपर की भिड़ंत हो गई. वैन में सवार एक ही परिवार के 8 लोग थे. जोबनेर CHC में प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को जयपुर रैफर किया. सभी घायलों का जयपुर के निजी अस्पताल में उपचार जारी है.
मिंडा से अपने गांव कोट जेवर की ओर यात्री लौट रहे थे. महला रोड का तिराहे पार करते समय अचानक हादसा हुआ. जोबनेर के नवीन बाईपास निर्माण के बाद आए दिन हादसे हो रहे है. नवीन बाईपास पर तिराहे और चौराहा ब्लैक स्पॉट बने है.

Author: Kashish Bohra
Post Views: 10