Home » राजस्थान » जहां से गुजरनी थी मेट्रो, वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चे:कांग्रेस MLA बोले- रामगंज के कारण रोका काम, मंत्री बोले– प्रोजेक्ट की समीक्षा कर लेंगे फैसला

जहां से गुजरनी थी मेट्रो, वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चे:कांग्रेस MLA बोले- रामगंज के कारण रोका काम, मंत्री बोले– प्रोजेक्ट की समीक्षा कर लेंगे फैसला

जयपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट के विस्तार का काम रुक गया है। मेट्रो प्रोजेक्ट फेज वन सी बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक प्रस्तावित था। 6 महीने से इस प्रोजेक्ट का काम बंद है। इसको लेकर कांग्रेस-भाजपा में बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इस प्रोजेक्ट से दिल्ली और आगरा रोड को मेट्रो रूट से जोड़ना था। मेट्रो को लेकर किए एक सर्वे के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से हर महीने 30 लाख यात्रियों का सफर आसान होता।

मेट्रो प्रोजेक्ट फेज वन सी का कामकाज बंद क्यों है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए भास्कर टीम ग्राउंड जीरो पहुंची।

पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

6 महीने से काम बंद पड़ा है, बच्चे वहां सुबह-शाम क्रिकेट खेलते हैं।
6 महीने से काम बंद पड़ा है, बच्चे वहां सुबह-शाम क्रिकेट खेलते हैं।

पिछले साल 10 नवंबर से काम बंद पड़ा है ट्रांसपोर्ट नगर दिल्ली रोड पर निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट साइट पर बच्चे क्रिकेट खेलते मिले। जिस स्थान पर ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन स्टेशन प्रस्तावित है, वहां पर बैरिकेड्स लगाकर मशीनरी ओर अन्य सामान ढककर रखा हुआ था। भास्कर रिपोर्टर ने मेट्रो साइट पर तैनात गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया कि 6 महीने से प्रोजेक्ट का काम बंद पड़ा है।

गार्ड ने बताया कि पहले तेज गति से काम चल रहा था। 10 नवम्बर के बाद से ठेकेदार ने काम बंद करने को कहा। कुछ दिनों बाद साइट पर काम कर रही लेबर भी चली गई।

विधायक बोले– भाजपा चुनावी फायदे के लिए राम का नाम अलापती है मेट्रो फेज वन सी का निर्माण कार्य रूकने पर भास्कर ने स्थानीय विधायक रफीक खान से बात की।

रफीक खान ने कहा-

QuoteImage

भाजपा वाले राम के रखवाले बन रहे हैं। ये रामगंज राम के नाम पर बना हुआ है। यहां का स्टेशन क्यों अवॉइड कर रहे हैं? कारण कुछ नहीं बता पाएंगे, लेकिन मैं लडूंगा और इन्हें बनाना पड़ेगा। ये बहुत जरूरत वाला एरिया है। मेट्रो से लोगों ओर व्यापारियों को मदद मिलेगी।

QuoteImage

पक्षपात के आरोपों को लेकर भास्कर ने नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भी बात की। भास्कर ने मंत्री खर्रा से पूछा कि बिना लिखित आदेश काम क्यों रोका गया है तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया

जयपुर के लिए इसलिए जरूरी ये प्रोजेक्ट

  • जयपुर मेट्रो फेज 1 सी प्रोजेक्ट के तहत बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो रूट का विस्तार होना है। इस विस्तार के बाद जयपुर में मेट्रो का रूट मानसरोवर से सीधे ट्रांसपोर्ट नगर तक जुड़ेगा। यानी अजमेर हाईवे से सीधे आगरा हाईवे और दिल्ली हाईवे जुड़ जाएंगे।
  • मेट्रो के एक सर्वे के अनुसार, इस रूट पर रोज 1 लाख से ज्यादा यात्री सफर कर पाते। मेट्रो शुरू होने से शहर के भीतरी इलाकों में भारी ट्रैफिक से जनता को राहत मिलती।
  • बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक 2.26 किमी लंबा अंडरग्राउंड मेट्रो रूट बनाया जाना प्रस्तावित है। वहीं रामगंज चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 0.59 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक बनना प्रस्तावित है।
जहां ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन स्टेशन प्रस्तावित है, वहां पर बैरिकेड्स लगाकर मशीनरी और अन्य सामान रखा हुआ था।
जहां ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन स्टेशन प्रस्तावित है, वहां पर बैरिकेड्स लगाकर मशीनरी और अन्य सामान रखा हुआ था।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार