Poola Jada
Home » राजस्थान » एसडीएम कई भर्ती परीक्षाओं में बना डमी कैंडिडेट:दोस्ती में भी RAS अफसर ने दिया था एग्जाम; पैसे लेकर परीक्षा में बैठता था

एसडीएम कई भर्ती परीक्षाओं में बना डमी कैंडिडेट:दोस्ती में भी RAS अफसर ने दिया था एग्जाम; पैसे लेकर परीक्षा में बैठता था

सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 (SI) डमी कैंडिडेट बने एसडीएम हनुमानाराम कई परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बनकर एग्जाम दे चुका है। एसओजी ने आज गिरफ्तार एसडीएम को कोर्ट में पेश किया।

एसओजी ने 10 दिन का रिमांड मांगा, कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर भेजा। एसओजी एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया- टीम को जब जानकारी मिली थी की एसआई भर्ती परीक्षा में आरोपी SDM ने नरपतराम ( 29) के लिए डमी कैंडिडेट बन कर परीक्षा दी थी।

इसके बाद एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने जिला एसपी जैसलमेर को आरोपी एसडीएम को डिटेन करने और एसओजी के सुपुर्द करने को कहा था। बुधवार को एसडीएम से टीम ने पूछताछ की।

दोस्ती में भी दिया एग्जाम पूछताछ में आरोपी ने कई परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बन कर परीक्षा देना स्वीकार किया है। इसके लिए पैसे भी लिए। दोस्तों के लिए भी एग्जाम दिया। आरोपी से मिली जानकारी के बाद एक टीम तथ्यों पर जांच कर रही है। वहीं, जिनके लिए आरोपी ने परीक्षा दी थी, उन तक पहुंचने का काम एसओजी ने शुरू कर दिया है।

आरोपी से बुधवार रात एडीजी, डीआईजी और एसपी ने अलग-अलग पूछताछ की। इसमें आरोपी ने कई जानकारी एसओजी के साथ साझा किया। इन सभी जानकारी को एसओजी तस्दीक कर रही है। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बड़ी कार्रवाई एसओजी कुछ दिनों में करेगी।

नरपतराम, इंद्रा, एसडीएम का होगा आमना-सामना जोधपुर रेंज पुलिस ने 4 दिन पहले एसआई पेपर में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठी इंद्रा और उसके पति नरपतराम को गिरफ्तार किया था। इनसे हुई पूछताछ में एसडीएम के डमी कैंडिडेट के रूप में बैठने की जानकारी मिली थी। अब एसओजी की टीम तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।

RAS परीक्षा 2021 में मिली थी 22वीं रैंक बाड़मेर के बिसारणियां गांव निवासी हनुमानराम विरड़ा को RAS परीक्षा-2021 में 22वीं रैंक मिली थी। हनुमान राम 2016 से लगातार आरएएस की तैयार कर रहा था और दूसरे प्रयास में आरएएस में 22वीं रैंक हासिल की थी। हनुमानराम के परिवार में पिता कौशला राम, माता पेम्पो देवी, दो भाई और 6 बहनें हैं। पिता और भाई गांव में खेती करते हैं।

फरवरी 2025 में फतेहगढ़ SDM का पद पर जॉइन किया था हनुमानराम ने 2016 में भाटिया आश्रम सूरतगढ़ से आरएएस की तैयारी की थी। 2016 में आरएएस की परीक्षा दी, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ। 2018 में बाड़मेर में सांख्यिकी विभाग संगणक के पद पर चयन हुआ था। सरकारी नौकरी करते हुए आरएएस की तैयारी नहीं छोड़ी थी। दूसरे प्रयास में उसका सिलेक्शन हो गया था।

हनुमानराम की पहली पोस्टिंग 13 फरवरी 2023 चितलवाना (जालोर) में SDM के पद पर हुई थी। इसके बाद SDM बागोड़ा (सांचौर) के पद पर रहा और फिर शिव SDM के पद पर तबादला हुआ था। 11 फरवरी 2025 को जैसलमेर के फतेहगढ़ में SDM के पद पर जॉइन किया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार