Home » राजस्थान » सीएम ने ली मेट्रो फेज-2 की बैठक:रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट के नजदीक बनेंगे मेट्रो स्टेशन, ताकि अधिकतम हो मेट्रो को उपयोग

सीएम ने ली मेट्रो फेज-2 की बैठक:रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट के नजदीक बनेंगे मेट्रो स्टेशन, ताकि अधिकतम हो मेट्रो को उपयोग

मेट्रो कॉरिडोर (फेज-2) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को बैठक ली। इसमें रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के नजदीक मेट्रो स्टेशन बनाने के निर्देश दिए, ताकि मेट्रो की उपयोगिता अधिकतम हो। साथ ही आमजन की पहुंच में हों। मुख्यमंत्री ने मेट्रो की डीपीआर में प्रस्तावित रूट, अनुमानित लागत, परियोजना की व्यवहार्यता तथा वित्तीय मॉडल की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेट्रो फेज-2 की डीपीआर में प्रस्तावित सीतापुरा से अंबाबाड़ी तथा विद्याधर नगर तक भविष्य की आवश्यकता तथा आमजन की सुगमता को देखते हुए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि जयपुर एक ऐतिहासिक और तेजी से बढ़ता शहर है और मेट्रो का विस्तार यहां की बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को संतुलित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

राज्य सरकार की मंशा है कि जयपुरवासियों के लिए सुगम व अत्याधुनिक परिवहन तंत्र विकसित किया जाए, जिससे जयपुर स्मार्ट सिटी की दिशा में देशभर में मॉडल शहर बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो फेज-2 के तहत प्रोजेक्ट में खर्च व लागत का समुचित आकलन किया जाए ताकि वित्तीय संसाधनों का सदुपयोग होने के साथ ही आमजन के लिए भी बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार