Poola Jada
Home » धर्म/संस्कृति » हनुमान जन्मोत्सव कल:मोती डूंगरी गणेशजी से काले हनुमान मंदिर तक निकलेगी ध्वज यात्रा

हनुमान जन्मोत्सव कल:मोती डूंगरी गणेशजी से काले हनुमान मंदिर तक निकलेगी ध्वज यात्रा

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। ठिकाना मंदिर श्री काले हनुमानजी चांदी की टकसाल में महंत गोपालदास महाराज के सानिध्य में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर युवाचार्य पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि प्रात: 11 बजे से संगीतमय सुंदरकांड के पाठ होंगे। शाम 7 बजे हनुमानजी महाराज की विशेष झांकी, श्रृंगार व भजन संध्या का आयोजन होगा।

दोपहर 3:15 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर से 18वीं ध्वज पदयात्रा रवाना होकर श्री काले हनुमानजी मंदिर पहुंचेगी। जन्मोत्सव से पूर्व शुक्रवार को रात्रि में विग्रह का सहस्त्र धाराभिषेक एवं हवन होगा। दुर्गापुरा स्थित दक्षिण मुखी टंकी वाले शिव हनुमान मंदिर में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। महंत राधा वल्लभ ने बताया कि मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ, पंचामृत अभिषेक, छप्पन भोग, फूल बंगला झांकी और आरती का आयोजन होगा।

  • जगतपुरा महल रोड ओबीसी कॉलोनी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ.केके शर्मा ने बता कि दोपहर 2 बजे संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड, शाम 5:30 बजे हनुमान चालीसा पाठ व भजन संध्या का आयोजन होगा। शाम 5 बजे छप्पन भोग एवं महाआरती होगी।
  • श्री भौमियाजी महाराज सेवा समिति की मुरलीपुरा की ओर से भौमियाजी मंदिर से बड़ पीपली बालाजी तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसका पोस्टर विमोचन श्री खाटू श्याम जी मंदिर पथ नंबर 7 के संस्थापक नथमल चौमाल के सानिध्य में किया गया। इस दौरान यात्रा संयोजक विक्रम सिंह रूंडल, सुरेश शर्मा, मनीष चौमाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर