Poola Jada
Home » राजस्थान » सोना 2700 रुपए चढ़ा, पहली बार 94 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम

सोना 2700 रुपए चढ़ा, पहली बार 94 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम

जयपुर | एक सप्ताह की खामोशी के बाद सोने में फिर तूफानी तेजी देखने को मिली। गुरुवार को जयपुर में इस साल की एक दिनी सबसे बड़ी तेजी के बूते शुद्ध सोना 2,700 रु. चढ़कर 94,000 और जेवराती सोना 2,600 रु. बढ़कर 87,700 रु. प्रति दस ग्राम नए रिकॉ‌र्ड स्तर पर पहुंच गया। इस साल 22 जनवरी के बाद यह 20वां मौका है, जब सोने ने रिकॉ‌र्ड स्तर छुआ। इससे पहले 3 अप्रैल को सोना 93,800 रुपए के रिकॉ‌र्ड स्तर पर था। चांदी भी एक दिन में 3,300 रुपए चढ़कर 95 हजार 500 रुपए प्रति किलो हो गई।

हालांकि, चांदी अभी रिकॉ‌र्ड स्तर से 8,500 रु. प्रति किलो सस्ती है। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के आंकड़ों के अनुसार, इस साल सवा तीन माह में जयपुर में शुद्ध सोना 20% यानी 15,700 तथा जेवराती सोना भी करीब 20% यानी 14,600 रु. प्रति दस ग्राम महंगा हो चुका है। 31 दिसंबर, 2024 को जयपुर में शुद्ध सोना 78,300 तथा जेवराती सोना 73,100 रु. प्रति दस ग्राम था।

आगे क्या

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने में तुफानी तेजी का दौर जारी है। इसके चलते शुक्रवार को जयपुर में शुद्ध सोना 95 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार होने की संभावना है।

सोने में मौजूदा तेजी का कारण

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के उपाध्यक्ष मनीष खूंटेटा के मुताबिक, अमेरिका की ओर से चीन पर टैरिफ बढ़ाने के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड वार गहराने की आशंका से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सोने की खरीद की है। अमेरिका की सरकारी प्रतिभूतियों से रिटर्न को लेकर अनिश्चिता से सोने को समर्थन मिल रहा है। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी में तेजी लौटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार