जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में शुक्रवार को गुमशुदगी के 7 मामले सामने आए। परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट दी गई है। पहली रिपोर्ट सदर कोतवाली थाने में एक व्यक्ति ने दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि उनकी 21 साल की बेटी अपने 4 साल के बेटे को लेकर 10 अप्रैल को ससुराल जाने का कहकर घर से निकली थी। वह अपने ससुराल नहीं पहुंची। वहीं महामंदिर थाना क्षेत्र से भी पिता ने अपनी बेटी को ससुराल जाने के लिए बस में बिठाया था। बेटी ससुराल नहीं पहुंची, इसे लेकर अब रिपोर्ट दी गई है।
दूसरी रिपोर्ट माता का थान थाने में महिला ने दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि मदेरणा कॉलोनी के पास से उनके पति 10 अप्रैल को सुबह 4:00 बजे घर से बिना बताए कहीं निकल गए, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
वहीं राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में 21 साल की विवाहिता 10 अप्रैल की सुबह 5 बजे के करीब घर से बिना बताए कहीं निकल गई। परिजनों ने आस-पास की जगहों पर तलाश की लेकिन विवाहिता का पता नहीं चल सका। अब रिपोर्ट दी गई है।
वहीं देवनगर और प्रताप नगर सदर थाने में युवक के घर से गायब होने की दो अलग-अलग रिपोर्ट दी गई है। प्रताप नगर सदर थाने में ही एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के घर से गायब होने और किसी अन्य युवक के साथ भागने का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दी गई है।





