Home » अंतर्राष्ट्रीय » जयपुर में 3 दिन रहेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति:बिल क्लिंटन जैसा स्वागत होगा, सुरक्षा एजेंसियों ने आमेर किले के बंद गेट खुलवाए; पढ़िए, पूरा कार्यक्रम

जयपुर में 3 दिन रहेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति:बिल क्लिंटन जैसा स्वागत होगा, सुरक्षा एजेंसियों ने आमेर किले के बंद गेट खुलवाए; पढ़िए, पूरा कार्यक्रम

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 अप्रैल को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। वे तीन दिन जयपुर में रहेंगे और 23 अप्रैल को जयपुर से आगरा ताजमहल देखने जाएंगे। अमेरिकी वाइस प्रेसीडेंट भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ आमेर महल और जंतर-मंतर जैसी हेरिटेज साइट देखने भी जाएंगे।

इससे पहले 2024 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी जयपुर आए थे। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बिल क्लिंटन भी अपने कार्यकाल के दौरान जयपुर दौरे पर आ चुके हैं।

जेडी वेंस के दौरे के मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। आमेर फोर्ट में एजेंसियों ने सुरक्षा की तैयारियां देखी। व्हाइट हाउस ने वेंस के जयपुर दौरे की दो दिन पहले पुष्टि की थी।

सूत्रों के अनुसार, वेंस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आ सकते हैं। जेडी वेंस की विजिट को लेकर अमेरिकी सेना के भी बड़े विमान यहां पहुंचे थे।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेरिस दौरे के दौरान अपनी फैमिली के साथ उनसे मुलाकात की थी।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेरिस दौरे के दौरान अपनी फैमिली के साथ उनसे मुलाकात की थी।

190 साल पुराने रामबाग पैलेस में रुकेंगे वेंस दुनिया के टॉप लग्जरी होटल में शुमार रामबाग पैलेस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति का दो दिन स्टे होगा। करीब 190 साल पुरानी यह प्रॉपर्टी जयपुर के पूर्व राजपरिवार से संबंध रखती है।

ताज ग्रुप का यह प्राइम होटल हॉलीवुड-बॉलीवुड स्टार्स के साथ दुनियाभर के सेलिब्रिटीज की पसंद है। अपने आखिरी दिनों में पूर्व महारानी गायत्री देवी भी रामबाग पैलेस में मौजूद लिलिपूल पैलेस में रहती थीं। रामबाग पैलेस को भारत का सबसे महंगा होटल माना जाता है।

रामबाग पैलेस को ज्वेल ऑफ जयपुर भी कहा जाता है। होटल में ग्रुप की बैठकों और चर्चा के लिए ट्रेडिशनल रॉयल राजपूती शैली के हॉल हैं। ये राजसी दरबार जैसे दिखते हैं।
रामबाग पैलेस को ज्वेल ऑफ जयपुर भी कहा जाता है। होटल में ग्रुप की बैठकों और चर्चा के लिए ट्रेडिशनल रॉयल राजपूती शैली के हॉल हैं। ये राजसी दरबार जैसे दिखते हैं।

‘चंदा’ और ‘पुष्पा’ करेंगी वेलकम 22 अप्रैल को आमेर महल विजिट के दौरान वे राजस्थानी मेहमान नवाजी का भी एक्सपीरियंस करेंगे। इस दौरान आमेर महल के सूरजपोल गेट पर उनका स्वागत हथिनी चंदा और पुष्पा करेंगी।

हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि दोनों हाथियों को चांदी के होदे लगेंगे और ज्वेलरी पहनाई जाएगी। आमतौर पर वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत इसी तरह किया जाता है। आमेर के पास मौजूद हाथी गांव में सेरेमनी को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

23 मार्च 2000 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी भारत दौरे के दौरान जयपुर आए थे। यह तस्वीर आमेर महल में बिल क्लिंटन का हाथियों द्वारा किए गए स्वागत की है। ऐसा ही स्वागत वेंस का होगा।
23 मार्च 2000 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी भारत दौरे के दौरान जयपुर आए थे। यह तस्वीर आमेर महल में बिल क्लिंटन का हाथियों द्वारा किए गए स्वागत की है। ऐसा ही स्वागत वेंस का होगा।
आमेर में हाथियों को हाथियों को इस तरह चांदी के होदे लगाए जाएंगे। यह तस्वीर बिल क्लिंटन के जयपुर दौरे की है।
आमेर में हाथियों को हाथियों को इस तरह चांदी के होदे लगाए जाएंगे। यह तस्वीर बिल क्लिंटन के जयपुर दौरे की है।

आमेर महल में सबसे ज्यादा समय बिताएंगे वेंस ​​​​​​​जयपुर में उपराष्ट्रपति वेंस आमेर महल को घूमने में सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे। सूत्रों के अनुसार वे इस फोर्ट में करीब ढाई घंटे तक रुकेंगे। करीब 433 साल पुराना यह किला राजपूताना इतिहास के कई पन्नों को समेटे हुए है

इंटरनेट की स्पीड चेक की, एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ाई अमेरिका के उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अमेरिकी प्लेन में कुछ सुरक्षा उपकरण भी जयपुर लाए गए हैं।

इन्हें अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे की सुरक्षा में इस्तेमाल किया जाएगा। वेंस के दौरे से पहले गुरुवार को यूएस एम्बेसी की टीम ने आमेर महल के सभी हिस्सों की सुरक्षा जांच की।

इस दौरान सभी गेट्स खुलवाए गए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महल में इंटरनेट स्पीड भी चेक की गई, ताकि वेंस की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी असुविधा न हो।

सी-17 ग्लोबमास्टर दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान है। इसका इस्तेमाल यूएस आर्मी के साथ इंडियन आर्मी भी करती है। मंगलवार-शुक्रवार तक ऐसे ही तीन विमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे थे। (फाइल फोटो)
सी-17 ग्लोबमास्टर दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान है। इसका इस्तेमाल यूएस आर्मी के साथ इंडियन आर्मी भी करती है। मंगलवार-शुक्रवार तक ऐसे ही तीन विमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे थे। (फाइल फोटो)

2024 में मोदी के साथ जयपुर घूमे थे मैक्रों…

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी 2024 को जयपुर आए थे। उन्होंने जंतर-मंतर, आमेर फोर्ट देखा था और हवामहल के सामने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली थी।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी 2024 को जयपुर आए थे। उन्होंने जंतर-मंतर, आमेर फोर्ट देखा था और हवामहल के सामने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली थी।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर