जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ा गया है। कोलकाता से जयपुर आने वाली और जयपुर से कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो फ्लाइट (IX – 1055 और IX – 1223) आखिरी वक्त पर रद्द हो गई।
वहीं, दुबई से जयपुर आ रही स्पाइसजेट एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट भी खराब मौसम की वजह से अपने निर्धारित वक्त पर जयपुर नहीं पहुंच पाई है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ रहा है।
पैसेंजर को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा
दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट कोलकाता से जयपुर के लिए सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरती है। जो सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचती है। इसी तरह एयर इंडिया एक्सप्रेस की ही फ्लाइट जयपुर से सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरती है, जो सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर कोलकाता पहुंचती है। लेकिन एयरलाइंस कंपनी ने संचालन कारणों का हवाला देकर दोनों फ्लाइट्स को आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा। हालांकि एयरलाइंस कंपनी द्वारा पैसेंजर को रद्द हुई फ्लाइट का भुगतान लौटा दिया गया है।
दुबई से जयपुर की फ्लाइट एक घंटा लेट हुई
वहीं, दुबई से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट जो सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर जयपुर पहुंचने वाली थी। वह खराब मौसम की वजह से अपने निर्धारित वक्त से एक घंटा लेट है। जो अब सुबह लगभग 10 बजे बाद जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।






