Home » राजस्थान » जयपुर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन:100 से ज्यादा संदिग्ध राउंडअप, अलवर के डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा

जयपुर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन:100 से ज्यादा संदिग्ध राउंडअप, अलवर के डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा

जयपुर पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने जयपुर के हसनपुरा, दौलतपुरा व भांकरोटा इलाके में बने संदिग्धों के ठिकानों पर कार्रवाई की। पुलिस ने 100 से ज्यादा संदिग्धों को राउंडअप किया है। सभी को अलवर के डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा।

एडिशनल कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया- 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राजस्थान में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की जा रही है। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को चिह्नित कर वापस भेजने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

जयपुर के भांकरोटा, हसनपुरा व दौलतपुरा में अभियान चलाया। इसमें 35 लोगों के डॉक्यूमेंट फेक मिलने पर राउंडअप किया गया। अब तक सर्च ऑपरेशन चलाकर 100 से अधिक संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है। इन सभी के डॉक्यूमेंट के साथ ही कॉल डिटेल व लेन-देन की जांच की जा रही है। इस सभी को अलवर के डिटेंशन सेंटर में भेजा जाएगा। इसके साथ ही बीएसएफ के जरिए डिपोर्टेशन की तैयारी की जाएगी। अब तक कार्रवाई कर अवैध रूप से रह रहे 50 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जा चुका है।

सीएम के निर्देश पर ऑपरेशन मुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को हाई लेवट मीटिंग में सीएम भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत राजस्थान में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को सर्च करना था। सीएम भजनलाल ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाएगी और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राज्य की सुरक्षा और सामजिक समरसता को प्रभावित करने वाले ऐसे तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्च ऑपरेशन चलाकर बांग्लादेशी नागरियों को चिन्हिृत कर जल्द से जल्द डिपोर्ट किया जाए। इस काम में स्थानीय नागरिकों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाए और अवैध तत्वों की पहचान में सहूलियत हो। बैठक में गृह विभाग, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार