Poola Jada
Home » राजस्थान » मजदूर दिवस पर सीटू का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम:राजस्थान में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में झंडारोहण और आमसभाएं, 20 मई की हड़ताल की तैयारी

मजदूर दिवस पर सीटू का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम:राजस्थान में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में झंडारोहण और आमसभाएं, 20 मई की हड़ताल की तैयारी

राजस्थान में सीटू ने मजदूर दिवस के अवसर पर प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन किया। राजस्थान राज्य कार्यालय सीटू पर प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड भंवर सिंह ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें बिंदायका औद्योगिक क्षेत्र, रील श्रमिक संघ, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया, झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र और विपुल मोटर्स सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र शामिल थे।

राजस्थान में सीटू ने मजदूर दिवस के अवसर पर प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन किया।
राजस्थान में सीटू ने मजदूर दिवस के अवसर पर प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन किया।

तरुण इंटरनेशनल श्रमिक यूनियन सीटू ने संस्थान के गेट पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां कामरेड भंवर सिंह और भीमाराम जाट ने झंडारोहण किया। भीमाराम जाट की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में महामंत्री संतोष गुर्जर ने मई दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला।

कामरेड भंवर सिंह ने 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की 17 सूत्रीय मांगों की जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सीटू कॉमरेड सुरेश कश्यप और तरुण इंटरनेशनल श्रमिक यूनियन सीटू के पदाधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्ष भीमाराम जाट के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार