Home » राजस्थान » कोटा में युवक को जंगल में ले जाकर पीटा, मौत:गांव के लोगों ने पीटा, एक दोस्त की हालत गंभीर, मामला दर्ज

कोटा में युवक को जंगल में ले जाकर पीटा, मौत:गांव के लोगों ने पीटा, एक दोस्त की हालत गंभीर, मामला दर्ज

चित्तौड़गढ़ जिले के चावदा थाने इलाके में काटी गांव में जंगल में महुआ लेने गए दो युवकों के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने की जमकर मारपीट कर। इस मारपीट में घायल दोनों युवकों को को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया है। इस मामले में मृतक छोटू के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

मृतक के भाई ने बताया कि 5 मई को राजेंद्र और छोटू दोनों मो कला से कांटी गांव के जंगलों में शराब बनाने के लिए महुआ लेने गए थे। कांटी गांव में लोगों ने इन दोनों के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका साथी राजेंद्र भी घायल हो गया। दोनों को कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां छोटू की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया। पुलिस में हत्या के मामले में शिकायत दी है।

चावदा थाने के एएसआई गोवर्धन सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार