Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में टैक्सी कार में बैठी कॉलेज छात्रा का किडनैप:गाड़ी में लॉक कर भगा ले गया, विरोध करने पर मारने की धमकी दी

जयपुर में टैक्सी कार में बैठी कॉलेज छात्रा का किडनैप:गाड़ी में लॉक कर भगा ले गया, विरोध करने पर मारने की धमकी दी

जयपुर में एक कॉलेज छात्रा को किडनैप करने का मामला सामने आया है। जो टैक्सी कार में टोंक से जयपुर आ रही थी। मालपुरा गेट इलाके में सवारियों के उतरने के बाद ड्राइवर ने युवती को कार में लॉक कर लिया। विरोध कर कार रोकने की कहने पर ड्राइवर ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने किडनैपिंग की सूचना मिलते ही लोकेशन के आधार पर पीछा कर कार को पकड़ लिया। पुलिस ने किडनैप कॉलेज छात्रा को सुरक्षित छुड़ाकर आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट किया है।

पुलिस ने बताया- उत्तर प्रदेश की रहने वाली 22 साल की युवती ने मालपुरा गेट थाने में FIR दर्ज करवाई है। वह निवाई टोंक स्थित एक हॉस्टल में रहकर कॉलेज में पढ़ती है। सोमवार शाम करीब 6:30 बजे वह हॉस्टल से जयपुर आने के लिए निकली थी। हॉस्टल से कुछ दूरी पर बस स्टेंड पर खड़े होकर इंतजार कर रही थी। वहां आकर रुकी एक कार में जयपुर जाने के लिए दो सवारियों के साथ बैठ गई। जयपुर के मालपुरा गेट पर दोनों सवारी उतर गईं।

सहेली से मांगी मदद

इसके बाद कार ड्राइवर रास्ते में टोंक रोड छोड़कर दूसरे रास्ते की तरफ कार ले जाने लगा। कार रोकने की कहने पर लॉक कर रफ्तार बढ़ा दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। कॉलेज छात्रा को किडनैपिंग का अहसास होने पर अपनी सहेली को कॉल कर मदद मांगी। सहेली की सूचना पर मालपुरा गेट थाना पुलिस ने किडनैप कॉलेज छात्रा के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पीछा शुरू किया। पुलिस टीम ने पीछा कर रेनवाल से आगे कार को पकड़ लिया। पुलिस ने किडनैप कॉलेज छात्रा को सुरक्षित मुक्त करवा आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट किया। पुलिस ने वारदात में यूज कार को भी जब्त कर लिया।

एएसआई रामकिशोर ने बताया- पीड़ित कॉलेज छात्रा की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने पीछा कर आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया था। शांतिभंग में अरेस्ट कर आरोपी को जेसी भेज दिया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को मुकदमे में अरेस्ट किया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार