Home » राजस्थान » मेयर-चेयरमैन ने भ्रष्ट अधिकारी को नहीं दी अभियोजन स्वीकृति:सड़कों के नाम बदलेंगे, सामुदायिक भवनों की नई दरें तय; मृतक आश्रितों को मिलेगी नियुक्ति

मेयर-चेयरमैन ने भ्रष्ट अधिकारी को नहीं दी अभियोजन स्वीकृति:सड़कों के नाम बदलेंगे, सामुदायिक भवनों की नई दरें तय; मृतक आश्रितों को मिलेगी नियुक्ति

जयपुर नगर निगम हेरिटेज की पहली कार्यकारी समिति की बैठक शुक्रवार को मेयर कुसुम यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों के नाम को बदलने के साथ ही मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने का फैसला किया गया। इसके साथ ही बैठक में सामुदायिक भवनों को तीन कैटेगरी A, B और C बांटकर उनकी नई रेट भी निर्धारित की गई।

मेयर कुसुम यादव ने कहा कि आज नगर निगम हेरिटेज की पहली कार्यकारी समिति की बैठक सभी समिति चेयरमैन के साथ एक अच्छे माहौल में आयोजित की गई। इस बैठक में अनुकंपा नियुक्ति, शहर के प्रमुख सर्किल और सड़कों के नाम बदलने के साथ ही सामुदायिक भवन की रेट लिस्ट में संशोधन के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया है। वहीं नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में रिक्त भूखंडों का सर्वे कर उनकी नीलामी का भी फैसला हुआ है। इसके साथ ही मेयर कुसुम यादव ने सभी समिति चेयरमैन के कहने पर अंकुर मिश्रा को अभियोजन स्वीकृति नहीं दी।

बैठक में यह प्रस्ताव हुए पास

  • मृतक आश्रित अनुकंपा नियुक्ति के कुल 21 मामले थे। जिनमें 20 प्रस्ताव पर चर्चा के बाद पारित किए गए।
  • हेरिटेज निगम के ए श्रेणी के सामुदायिक केंद्र में विवाह आयोजन के एक दिन के लिए 10 हजार रुपए, सफाई शुल्क 2500 रुपए, जन्म दिवस और भजन कीर्तन के 3100 रुपए, तीये की बैठक के 1100 रुपए और ध्यान या योगाभ्यास के 500 रुपए प्रति घंटा लिए जाएंगे।
  • बी श्रेणी के सामुदायिक केंद्रों पर विवाह के आयोजन के एक दिन के सात हजार रुपए, जन्म दिवस के 2100 रुपए, तीये की बैठक के 500 रुपए और ध्यान और योग शिविर के 350 रुपए लिए जाएंगे।
  • सी श्रेणी के सामुदायिक केंद्रों पर शहरवासी विवाह आयोजन के लिए पांच हजार रुपए, जन्म दिवस आयोजन के लिए 1100 रुपए और तीये की बैठक के 500 रुपए दर पर आयोजन कर सकेंगे।
  • ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे का प्रस्तावित नाम संत श्री दुर्बल नाथ महाराज चौराहा करने का फैसला किया गया।
  • सामुदायिक केंद्र, मंडी खटीकान का प्रस्तावित नाम संत श्री दुर्बल नाथ महाराज सामुदायिक केंद्र करने का फैसला किया गया।
  • केशव विद्यापीठ चौराहा, जामडोली का प्रस्तावित नाम केशव विद्यापीठ सर्किल करने का फैसला किया गया।
  • गोल चक्कर का प्रस्तावित नाम संत तेउराम सर्किल करने का फैसला किया गया।
  • वानिकी पथ का नाम विधिक सेवा पथ करने का फैसला किया गया।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार