Poola Jada
Home » राजस्थान » ज्येष्ठ पूर्णिमा पर भगवान जगदीश का दुग्धाभिषेक:ठाकुरजी को केसरिया पोशाक धारण कराई, आभूषणों से शृंगार किया

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर भगवान जगदीश का दुग्धाभिषेक:ठाकुरजी को केसरिया पोशाक धारण कराई, आभूषणों से शृंगार किया

उदयपुर में बुधवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक जगदीश मंदिर में भगवान जगदीश का दुग्धाभिषेक हुआ। 151 कलश से भगवान का मंत्रोच्चारण के साथ दुग्धाभिषेक किया गया। इसमें 5 पवित्र नदियों के जल के साथ ही केसर, चंदन, गुलाब, केवड़ा, गुलाबजल आदि को शामिल किया गया। सुबह 7 से 8:30 बजे तक दुग्धाभिषेक हुआ।

इसके बाद ठाकुरजी को केसरिया पोशाक धारण कराई गई और आभूषणों से सुंदर शृंगार किया गया। फिर आरती के साथ भगवान के दर्शन खुल गए। भगवान को केसर युक्त दूध, बादाम और हलवे का भोग धराया गया। भगवान को 51 किलो सूखे मेवे, आम, खरबूज आदि का भोग धराया गया। बड़ी संख्या में लोग भगवान के दर्शन करने पहुंचे। साथ ही मंदिर में सुबह से शाम तक भजन-गीतों का दौर चल रहा है जिसमें लोग आनंद ले रहे है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार