Home » राजस्थान » नाथद्वारा पुलिस ने 6 वारंटियों को दबोचा:धोखाधड़ी, चेक बाउंस, एक्सीडेंट के मामलों का किया निपटारा

नाथद्वारा पुलिस ने 6 वारंटियों को दबोचा:धोखाधड़ी, चेक बाउंस, एक्सीडेंट के मामलों का किया निपटारा

राजसमंद में नाथद्वारा ने 6 वारंटियों को दबोचा है। इसके साथ ही धोखाधड़ी, चेक बाउंस के मामले में 5 स्थायी वारंटियों व 1 गिरफ्तारी वारंटी इन मामलों का निस्तारण किया है।

नाथद्वारा थाना इंचार्ज नरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि थाना इलाके में टीम ने दबिश देकर कुल 6 वारंटियों का निस्तारण किया गया। जिसमें धोखाधड़ी, चेक अनादरण व एक्सीडेंट के मामलों 5 स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों व 1 गिरफ्तारी वारंटी का निस्तारण किया गया। यह कार्रवाई करने वाली टीम में थाना इंचार्ज नरेन्द्र सिंह भाटी, हेड कॉन्स्टेबल हरि सिंह, कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह, लीलाधर, राजेश, नारायण लाल, ओमा राम, अशोक, भुरा राम, राधेश्याम, राकेश, मोहन लाल, मदन सिंह शामिल थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार