Poola Jada
Home » राजस्थान » प्याज की आड़ में 1.40 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

प्याज की आड़ में 1.40 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जयपुर । चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान जोर-शोर से जारी है। इसी कड़ी में बेगू थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा 693 किलो डोडा चूरा को जब्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है। हालांकि पिकअप चालक फरार होने में कामयाब रहा।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ और सीओ अंजली सिंह के सुपरविजन में बेगू थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में उप निरीक्षक शिवराज, एएसआई प्यारेलाल, कांस्टेबल कमलेश, रणवीर, अंकित, ललित सिंह, विजय सिंह और हरमेंद्र सिंह शामिल थे।

मंगलवार को यह टीम बेगू थाना क्षेत्र के काकाजी का अनोपपुरा पहुंची और नाकाबंदी शुरू की। सुबह करीब 11:35 बजे पुलिस की नाकाबंदी देखकर काकाजी का अनोपपुरा से चरच्छा की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित चमन चौराहा पर एक पिकअप चालक वाहन छोड़कर भाग गया।
पुलिस ने जब लावारिस पिकअप की तलाशी ली तो उन्हें 24 लाल रंग के जालीदार कट्टों में प्याज मिले। लेकिन इन प्याज की बोरियों की आड़ में 30 अन्य कट्टों में कुल 693 किलो 060 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने तत्काल पिकअप और अवैध डोडा चूरा को जब्त कर लिया। फरार चालक की तलाश में आसपास के इलाके में छानबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
बेगू थाना पुलिस ने फरार पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर