Home » राजस्थान » जयपुर में सड़क पर मिला मांस, लोगों ने किया हंगामा:गोकशी कर फेंकने का आरोप लगाया, डेढ़ घंटे प्रदर्शन किया; जांच करने पर बनी सहमति

जयपुर में सड़क पर मिला मांस, लोगों ने किया हंगामा:गोकशी कर फेंकने का आरोप लगाया, डेढ़ घंटे प्रदर्शन किया; जांच करने पर बनी सहमति

जयपुर में रोड पर मांस का टुकड़ा पड़ा मिलने पर बुधवार रात हंगामा मच गया। प्रदर्शन कर लोगों ने गोकशी कर रोड पर मांस का टुकड़ा फेंकने का आरोप लगाया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद समझाइश कर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया। कोतवाली थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

SHO (कोतवाली) महावीर यादव ने बताया- अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ के बीच झालानियों का रास्ता के पास रोड पर मांस का टुकड़ा पड़ा था। रात करीब 9:30 बजे बीच रोड पर पड़े मांस के टुकड़े को देखकर लोग इकट्ठा होने लगे। कुछ ही देर में हिंदूवादी संगठनों के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मांस के टुकड़े के मिलने की बात को लोगों के प्रदर्शन करने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने गोकशी कर मांस का टुकड़ा रोड पर फेंकने का आरोप लगाया।

CCTV फुटेज खंगालने में जुटी

पुलिस टीमों ने तुरंत घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेज में एक ई-रिक्शा के पीछे मेडिकल वेस्टेज थैली अटकी नजर आई। ई-रिक्शा से छूटकर वह रोड के बीच में जा गिरी। इसी दौरान पीछे से आ रहे नगर निगम के ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रोड पर कचरा पड़ा देखा।

मेडिकल वेस्टेज थैली को उठाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल लिया। थैली उठाते समय उसमें से मांस का टुकड़ा बीच सड़क पर गिर रह गया। रोड पर पड़ा मांस का टुकड़ा लोगों की निगाह में आने पर हंगामा मच गया। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के समझाइश कर मामले को शांत करवाया। प्रदर्शनकारियों के मामले की जांच करने की कहने पर लिखित शिकायत दर्ज की गई। फुटेजों को खंगाल कर पता लगाया जा रहा है कि ये मेडिकल वेस्टेज थैली कहां से यहां तक पहुंची है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार