Poola Jada
Home » राजस्थान » 33 लाख के सामान से भरा ट्रक बरामद:ड्राइवर पर हमला कर लूट ले गया था बदमाश, लिफ्ट लेकर बैठा था

33 लाख के सामान से भरा ट्रक बरामद:ड्राइवर पर हमला कर लूट ले गया था बदमाश, लिफ्ट लेकर बैठा था

राजसमंद में दिवरे पुलिस ने ट्रक लूट के मामले में 33 लाख के माल के साथ ब्यावर से ट्रक बरामद किया है। दिवेर पुलिस थाना इंचार्ज भवानी शंकर के अनुसार गत 18 जुलाई को बाघाना हाईवे पर बदमाश ने ट्रक लूटा था। ट्रक में 33 लाख रूपए का समान व फर्नीचर था।

इस वारदात को लेकर गुजरात निवासी ट्रक ड्राइवर जसवंत भाई (45) पुत्र नाना भाई ने दिवेर थाने में रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में जसवंत ने बताया कि 18 जुलाई वो फर्नीचर का माल भर कर मोडासा से पुष्कर जा रहा था। रात 8.30 बजे राजनगर से एक सवारी ने ट्रक रुकवाया। सवारी ने यह कह कर लिफ्ट मांगी कि वो भी ड्राइवर है ओर उसे ब्यावर जाना है। ट्रक ड्राइवर ने उसको लिफ्ट दे दी। रात्रि 11 बजे बाघाना में राजमार्ग होटल के आगे पहुंचने पर ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अचानक केबिन में रखे लोहे के औजार से उस पर हमला हर दिया। ड्राइवर जसवंत ने ट्रक रोका और ट्रक से कूद कर भाग गया। हमला करने वाला व्यक्ति ट्रक लेकर फरार हो गया। जसवंत का मोबाइल ट्रक में रह गया जिससे वो किसी को जानकारी नहीं दे पाया।

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने ट्रक के संभावित रूट को ट्रैक किया और राजनगर सेवाली से हाइवे के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बग्गड़, भीम, बागलिया, जवाजा के आस-पास गांवों में तलाश की। ट्रक को माल सहित ब्यावर में बेचने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने क्षेत्र में तलाश की। ट्रक रीको इण्डस्ट्रियल एरिया फेज सेकेण्ड में खड़ा मिला। आरोपी को पुलिस की भनक पड़ने पर वो मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार