राजसमंद की कांकरोली पुलिस ने डंपिंग यार्ड के कुएं में मिले युवक के शव मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने युवक को डंपिंग यार्ड में लेकर जाकर बेल्ट, लाठी और लकड़ियों से पीट-पीटकर मार डाला था।
कांकरोली पुलिस ने केलवा थाना इलाके के धनजी का खेड़ा निवासी ओगड़ भील उर्फ ओघु की हत्या का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे है।
मृतक के पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट मृतक के पिता मांगीलाल ने कांकरोली पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि 11 अगस्त की रात ओगड़ को गांव के छगनलाल, किशनलाल और भरत भील अपने साथ ले गए थे। 16 अगस्त को उसका शव भाणा डंपिंग यार्ड के कुएं में मिला, जिस पर हत्या का शक जताया गया।
बेल्ट, लाठियों से पीट-पीटकर की गई हत्या मांगीलाल की रिपोर्ट पर कांकरोली पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छगनलाल, किशनलाल, भरत, सोहनलाल, विनोद, कैलाश और पुष्करलाल भील को डिटेन किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कैलाश भील की 5 अगस्त को बाइक चोरी हो गई थी। बाइक चोरी का शक ओगड़ भील पर था। इसी रंजिश में उसे सुनसान डंपिंग यार्ड ले जाकर बेल्ट, लाठी और लकड़ियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
शव को 200 मीटर दूर कुएं में फेंका आरोपियों ने शव को 200 मीटर दूर कुएं में फेंक दिया। इस वारदात में कुल 10 लोग शामिल थे, जिनमें 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है और 3 फरार हैं। पुलिस बाकि आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।






