Poola Jada
Home » राजस्थान » तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर:उदयपुर ले जाते समय पत्नी की हुई मौत, पति घायल

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर:उदयपुर ले जाते समय पत्नी की हुई मौत, पति घायल

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा रोड पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब दंपती रोड पार कर रहे थे।

अमित सरुपरिया (46) और उनकी पत्नी मोनिका सरुपरिया (45) बाइक से मधुबन में अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जब वे निंबाहेड़ा रोड स्थित सीताफल एक्सीलेंस सेंटर से रोड पार कर रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद कार चालक फरार, लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पति-पत्नी बाइक से गिरकर सड़क पर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। बाइक भी पूरी तरह टूट गई। हादसे के बाद कार चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और घायल दंपती को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया।

मोनिका को किया उदयपुर रेफर, हुई मौत

जिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कुछ ही घंटों में मोनिका सरुपरिया की हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया। लेकिन उदयपुर ले जाते समय रास्ते में ही मोनिका ने दम तोड़ दिया।

वहीं, हादसे में घायल अमित सरुपरिया का इलाज अभी भी चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर माना जा रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

हादसे की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार और चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार