Home » राजस्थान » राजस्थान ATS ने नशे का सप्लायर पकड़ा:2.6 क्विटंल अफीम दूध के साथ गिरफ्तार हो चुका, 15 हजार रुपए का इनाम था

राजस्थान ATS ने नशे का सप्लायर पकड़ा:2.6 क्विटंल अफीम दूध के साथ गिरफ्तार हो चुका, 15 हजार रुपए का इनाम था

राजस्थान एटीएस की टीम ने आज 15 हजार रुपए के ईनामी मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लाभचंद के खिलाफ एनडीपीएस के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को 2.6 क्विंटल अफीम दूध के साथ केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम पूर्व में भी गिरफ्तार कर चुकी है।

आईजी एटीएस विकास कुमार ने बताया- गिरफ्तार आरोपी लाभचंद धाकड़ एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर हैं। इस पर पुलिस टीम के द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। आरोपी की पत्नी बीमार होने के कारण वह उस का उपचार कराने के लिए उसे भीलवाड़ा लेकर जाता था।

पुलिस टीम से बचने के लिए आरोपी घर के आसपास ही रह कर फरारी काट रहा था। पुलिस टीम ने भेस बदल कर आरोपी के परिवार को नजर रखना शुरू किया। इससे पुलिस टीम को लाभचंद के बारे में जानकारी मिली। श्रीगंगानगर एसपी के द्वारा आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। एटीएस की टीम को आरोपी के बारे में जब जानकारी मिली तो उसे डिटेन कर श्री गंगानगर जिला पुलिस को सूचना दी गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार