Home » राष्ट्रीय » मार्बल व्यापारियों ने दो दिन का दिया अल्टीमेटम:बोले- रॉयल्टी कम नहीं की तो बिजली कनेक्शन कटवाएंगे, कलेक्ट्रेट का घेराव किया

मार्बल व्यापारियों ने दो दिन का दिया अल्टीमेटम:बोले- रॉयल्टी कम नहीं की तो बिजली कनेक्शन कटवाएंगे, कलेक्ट्रेट का घेराव किया

मार्बल की रॉयल्टी बढ़ाने को लेकर राजसमंद में विरोध तेज हो गया है। मंगलवार को जिले के मार्बल व्यापारी विरोध में उतर आए और कलेक्ट्रेट का घेराव किया। साथ ही माइनिंग एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में दरें कम नहीं हुई तो वे बिजली कनेक्शन कटवाएंगे।

रायल्टी दरें बढ़ाने को लेकर स्टोन इंडस्ट्रीज से जुड़े 12 से अधिक संगठन सहित 20 संगठनों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी और लोग कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे। स्टोन इंडस्ट्रीज से जुड़े सभी संगठनों के पदाधिकारी व श्रमिक केलवा चौपाटी से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली।

स्टोन इंडस्ट्रीज से जुड़े सभी संगठनों के पदाधिकारी व श्रमिक केलवा चौपाटी से कलेक्ट्री तक रैली निकाल कर कलेक्ट्री का घेराव करने पहुंचे।
स्टोन इंडस्ट्रीज से जुड़े सभी संगठनों के पदाधिकारी व श्रमिक केलवा चौपाटी से कलेक्ट्री तक रैली निकाल कर कलेक्ट्री का घेराव करने पहुंचे।

‘दरे कम नहीं हुई तो बिजली कनेक्शन कटवाएंगे’ माइनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि यदि सरकार रॉयल्टी की दरें कम नहीं करती है तो अब बिजली के कनेक्शन कटवाए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। माइनिंग एसोसिएशन के संरक्षक तनसुख बोहरा ने बताया कि आंदोलन के बावजूद अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। गौरतलब है कि मार्बल पर रॉयल्टी 320 रुपए प्रतिटन से 80 रुपए बढ़ाकर 400 कर दी गई है। इससे राजसमंद क्षेत्र में केलवा, झांझर, उमठी, धोलीखान, थोरिया, सापोल, आगरिया, आमेट, सरदारगढ़, उमराया खनन क्षेत्र की सभी खदानों में 1 अगस्त से लोडिंग बंद है। खदानों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर