हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव रवा के पास एक सड़क हादसे में एक परिचालक की मौत हो गई। वह ट्रक में माल लेकर ड्राइवर के साथ फरीदाबाद जा रहा था। मृतक राजस्थान के जयपुर का रहने वाला था। ड्राइवर को भी गंभीर चोटें लगी हैं। पुलिस ने आरोप ड्राइवर पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
माल लेकर भीलवाड़ा से फरीदाबाद जा रहे थे
पुलिस को दी शिकायत में जयराम गुर्जर निवासी कुम्भावास जयपुर ने बताया कि उनका भाई बद्री गुर्जर (30) रोहिताश के साथ ट्रक पर कंडक्टर था। गत 16 अगस्त को दोनों भीलवाड़ा से गाड़ी में माल लोड कर फरीदाबाद के लिए निकले थे। बीती रात करीब 12 बजे जब दोनों दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव रवा के समीप पहुंचे तो सामने चल रहे एक ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे तेज रफ्तार में चल रही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।

उसने बताया कि ट्रक का केबिन कंडक्टर साइड से बुरी तरह से डैमेज हो गया। जिसमें उनका भाई बद्री गुर्जर फंस गया। काफी देर बाद केबिन काटकर उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ किया केस दर्ज
साथ में ड्राइवर को भी चोट आई है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस को ट्रक के नंबर मिल गए हैं । जिनके आधार पर है ड्राइवर का पता लग रही है।





