Poola Jada
Home » राजस्थान » भजनलाल सरकार ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड:हरियालो राजस्थान के तहत पूरा किया 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

भजनलाल सरकार ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड:हरियालो राजस्थान के तहत पूरा किया 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। मंगलवार को वन मंत्री संजय शर्मा ने इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर बधाई दी। बता दें की राजस्थान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश भर में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था।

संजय शर्मा ने बताया कि

QuoteImage

राजस्थान में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सहयोग से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसे आम जनता के सहयोग से आज हासिल कर लिया गया है।

QuoteImage

उन्होंने कहा कि राजस्थान को हरा-भरा और खुशहाल बनाने का वन विभाग और भजनलाल सरकार का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। हम सिर्फ 10 करोड़ पौधों पर ही नहीं रुकेंगे बल्कि, लगातार प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए पौधरोपण करेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस साल यानी 2025-26 में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार ने मिशन हरियालो राजस्थान के तहत 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसके अंतर्गत पिछले साल प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाए गए थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर