Home » राजस्थान » जयपुर में 2 पहियों पर ई-रिक्शा को दौड़ाया, VIDEO:पुलिस के पकड़ने पर बोला- फॉलोअर्स बढ़ाने थे; पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज

जयपुर में 2 पहियों पर ई-रिक्शा को दौड़ाया, VIDEO:पुलिस के पकड़ने पर बोला- फॉलोअर्स बढ़ाने थे; पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज

जयपुर में ई-रिक्शा से खतरनाक स्टंट कर लोगों की जान खतरे में डाला गया। आरोपी ई-रिक्शा चालक ने स्टंट के कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए थे। वीडियो में कहीं ड्राइवर रिक्शा को 2 पहियों पर दौड़ाता दिख रहा था, तो कहीं युवक को छत पर बिठाकर रिक्शा दौड़ा रहा था। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बुधवार शाम ई-रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए स्टंट के वीडियो बनाता था और उन्हें अपलोड करता था। ड्राइवर के खिलाफ दोनों थानों में 4 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस पहले भी ड्राइवर का कई बार चालान काट चुकी है।

युवक को छत पर बैठाकर रिक्शा को दौड़ाया।
युवक को छत पर बैठाकर रिक्शा को दौड़ाया।
रिक्शा ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
रिक्शा ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

ई-रिक्शा से रोड पर स्टंट किया जा रहा था डीसीपी (क्राइम) अभिजीत सिंह ने बताया- मामले में आरोपी फरदीन कुरैशी (32) निवासी भट्‌टाबस्ती को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों ई-रिक्शा को दो पहिए पर लहराकर चलाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था।

इंस्टाग्राम रील में अपलोड वीडियो में ई-रिक्शा से रोड पर स्टंट किया जा रहा था। वीडियो में ई-रिक्शा से स्टंट के दौरान लोग अपनी जान बचाते दिखाई दे रहे थे। लोगों की जान खतरे में डालकर ई-रिक्शा से स्टंट कर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डाले जा रहे थे।

सीएसटी की ओर से इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर सर्च कर ई-रिक्शा के आरोपी ड्राइवर फरदीन कुरैशी को पकड़ा गया। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने स्टंट मामले में आरोपी फरदीन कुरैशी को गिरफ्तार कर ई-रिक्शा को जब्त किया है।

पूछताछ में आरोपी से सामने आया है कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करता था। पुलिस ने पहले भी इसी कारण उसका चालान काटा था। उसके खिलाफ संजय सर्किल और जालूपुरा थाने में 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार