जयपुर में ई-रिक्शा से खतरनाक स्टंट कर लोगों की जान खतरे में डाला गया। आरोपी ई-रिक्शा चालक ने स्टंट के कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए थे। वीडियो में कहीं ड्राइवर रिक्शा को 2 पहियों पर दौड़ाता दिख रहा था, तो कहीं युवक को छत पर बिठाकर रिक्शा दौड़ा रहा था। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बुधवार शाम ई-रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए स्टंट के वीडियो बनाता था और उन्हें अपलोड करता था। ड्राइवर के खिलाफ दोनों थानों में 4 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस पहले भी ड्राइवर का कई बार चालान काट चुकी है।


ई-रिक्शा से रोड पर स्टंट किया जा रहा था डीसीपी (क्राइम) अभिजीत सिंह ने बताया- मामले में आरोपी फरदीन कुरैशी (32) निवासी भट्टाबस्ती को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों ई-रिक्शा को दो पहिए पर लहराकर चलाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था।
इंस्टाग्राम रील में अपलोड वीडियो में ई-रिक्शा से रोड पर स्टंट किया जा रहा था। वीडियो में ई-रिक्शा से स्टंट के दौरान लोग अपनी जान बचाते दिखाई दे रहे थे। लोगों की जान खतरे में डालकर ई-रिक्शा से स्टंट कर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डाले जा रहे थे।
सीएसटी की ओर से इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर सर्च कर ई-रिक्शा के आरोपी ड्राइवर फरदीन कुरैशी को पकड़ा गया। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने स्टंट मामले में आरोपी फरदीन कुरैशी को गिरफ्तार कर ई-रिक्शा को जब्त किया है।
पूछताछ में आरोपी से सामने आया है कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करता था। पुलिस ने पहले भी इसी कारण उसका चालान काटा था। उसके खिलाफ संजय सर्किल और जालूपुरा थाने में 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।






