जयपुर में रिश्तेदार युवक के नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। मिलने बुलाकर होटल में रुम लेकर नाबालिग लड़की को ठहराया। पर्सनल फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रेप किया। बजाज नगर थाने में पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (बजाज नगर) पूनम चौधरी कर रही है।
पुलिस ने बताया- नागौर के रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 15 साल की बेटी के साथ रिश्तेदार युवक ने रेप किया है। रिश्तेदार होने के कारण नाबालिग बेटी की उससे बातचीत थी। आरोप है कि जून-2025 में आरोपी रिश्तेदार युवक ने नाबालिग बेटी की इंस्टाग्राम आईडी ले ली। उसकी पर्सनल फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
दबाव बनाकर मिलने के लिए जयपुर बुलाया। गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में रुम लेकर ठहराया। ब्लैकमेल कर धमकाकर आरोपी रिश्तेदार ने नाबालिग के साथ रेप किया। घर लौटने पर परिजनों को नाबालिग पीड़िता ने आपबीती सुनाई। बजाज नगर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





