Home » राजस्थान » भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हुईं:सीएम भजनलाल ने की 22 दिन में नई दिल्ली की 3 यात्रा

भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हुईं:सीएम भजनलाल ने की 22 दिन में नई दिल्ली की 3 यात्रा

प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 22 दिन में नई दिल्ली की तीन बार यात्रा और संगठन व केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकातों के दौर को इससे जोड़ कर देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार के बाद राजस्थान में भी कई नेता एक्टिव हो गए है।

सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों व भाजपा नेताओं ने भी पिछले दो सप्ताह में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है। भाजपा प्रदेश प्रभारी व प्रदेशाध्यक्ष ने भी अपने स्तर पर मौजूदा मंत्रियों की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट हाईकमान को दी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं में लगातार चर्चाएं हो रही है। पार्टी के सभी गुटों को संतुष्ट करने के लिए तीनों प्रक्रिया अगले तीन महीने में पूरी कर ली जाएगी।

कमजोर प्रदर्शन वाले मंत्रियों की होगी छुट्टी : विधानसभा और विभागीय कामकाज में कमजोर प्रदर्शन वाले मंत्रियों की मंत्रीमंडल से छुट्टी होना तय माना जा रहा है। इसको लेकर सरकार व संगठन स्तर पर सभी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है।

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पिछले दिनों पहले कई मंत्रियों को संगठन में लेने और संगठन में शामिल विधायकों को मंत्रीमंडल में लेने के संकेत दिए थे। अब भाजपा सरकार मंत्रिमंडल विस्तार में 15 प्रतिशत मंत्रियों का कोटा पूरा कर सकते हैं। वर्तमान में सरकार में सीएम सहित 24 मंत्री हैं। ऐसे में 6 नए मंत्री और बनाए जा सकते हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार